MG Gloster : MG मोटर्स ने भारत में लॉन्च किया ग्लॉस्टर SUV का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, इस स्पेशल एडिशन में क्या मिलेगा खास ! जानिए शुरुआती कीमत

 | 
MG Gloster

Khari Khari News :

MG Gloster : MG Motor ने भारत में ग्लॉस्टर  SUV के नए ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट को लॉन्च किया है। यह नया स्पेशल एडिशन 2WD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ 6 और 7-सीटर लेआउट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 40.30 लाख रुपये है। ग्लॉस्टर SUV के बाहरी और आंतरिक में कुछ बदलावों के साथ आता है। 2WD और 4WD, न्यू ग्लॉस्टर, और इंटरनेट इनसाइड ऐसे प्रतीक हैं जो कार पर मेटल ब्लैक और मेटल ऐश रंगों में दिखाए गए हैं। ग्लॉस्टर का यह विशेष वैरिएंट ब्लैक ह्यू रंग में आता है।

MG Gloster

एक्सटीरियर की बात करें तो एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेल लाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश से लैस है। ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म के अंदर, ब्लैक-थीम वाले इंटीरियर को स्टीयरिंग व्हील, हेडलैम्प्स, कॉलिपर्स और फ्रंट और रियर बम्पर पर लाल एक्सेंट द्वारा पूरक किया गया है। गहरे रंग की थीम वाले लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री को लाल स्टीट्चेस से सजाया गया है।

MG Motor का स्पेशल एडिशन SUV 30 सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है, जिसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट लेवल -1, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं। एडेप्टिव क्रूज कंट्रो, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग ,ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट (LCA), ड्राइवर थकान रिमाइंडर सिस्टम।

MG Gloster

इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 40.30 लाख रुपए रखी है। ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट की कीमत रेगुलर मॉडल से लगभग 2.22 लाख रुपए ज्यादा रखी गई है। कंपनी ने 9 महीने पहले फुल-साइज SUV ग्लॉस्टर को 31.99 रुपए की पेश किया था। सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म के एक्सटीरियर को रेड एक्सेंट के साथ मेटल ब्लैक पेंट थीम दी गई है। इसके साथ फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैजिंग के साथ टेलगेट पर 'ग्लोस्टर' लिखा हुआ है जिसे ब्लैक पेंट से फिनिश दिया गया है। इसके अलावा रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेल लाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश जैसे कंपोनेंट्स ब्लैक फीनिश के साथ दिए गए हैं। वहीं, एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर भी ब्लैक थीम देखने को मिलती है।

MG Gloster

ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें BS6 स्टैंडर वाला 2.0 लीटर का चार सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलते हैं। यह इंजन अलग-अलग ड्राइव मोड में 163bhp की पावर के साथ 375Nm का टॉर्क और 218bhp की पावर के साथ 480Nm का टॉर्क जनरेट करने की कैपिसटी रखता है। इसका इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : Delhi High Court : दिल्ली HC से मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने CBI मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की खारिज

ये भी पढ़ें : RBI Annual Report : महंगाई से मिल सकती है राहत, RBI की रिपोर्ट में बड़ा दावा, भारत की वृद्धि गति वित्तीय वर्ष 2023-24 में बरकरार रहने की संभावना

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : साक्षी, विनेश और बजरंग ने किया बड़ा ऐलान, गंगा में मैडल बहाएंगे पहलवान

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : अनंतनाग में आतंकियों ने की उधमपुर निवासी की गोली मारकर हत्या, परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़ ! घर में इकलौता था कमाने वाला

ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics News : पायलट और गहलोत के बीच हुआ युद्ध विराम, अब अपनी सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं करेंगे पायलट, फैसला हाईकमान पर छोड़ा

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Bus Accident : बड़ा हादसा ! जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुल से खाई में गिरी बस, कटरा जा रहे 10 लोगों की मौत, करीब 55 यात्री घायल

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : दिल्ली में 16 साल की लड़की की हत्या के बाद आरोपी की हरकतों का खुलासा, बुलंदशहर के लिए दो बसें बदलीं, मोबाइल फोन बंद... , गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs GT Final : आखिरी बॉल पर चेन्नई बना IPL चैंपियन, गुजरात को 5 विकेट से हराकर धोनी ने उठाई पांचवी ट्रॉफी

Connect with Us on | Facebook