INDIA Meeting In Mumbai: मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक आज, 28 दलों के दिग्गज नेता होंगे शामिल, जानें बैठक के एजेंडे में शामिल हैं ये मुद्दे

 | 
india
- संयोजक के नाम पर लग सकती है मुहर

Khari Khari News :

INDIA Meeting In Mumbai : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक के लिए आज मुंबई में विपक्ष के दिग्गजों का जमावड़ा लगने लगा है। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को टक्कर देने के लिए एक मंच पर आए 26 से ज्यादा दलों की आज से मुंबई में दो दिवसीय बैठक है। 31 अगस्त और 01 सितम्बर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। NDA को 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक आज से मुंबई में होगी। 

BJP को 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर करने और देश को एक नया विकल्प देने के उद्देश्य से विपक्षी दलों का बना गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी और महत्वपूर्ण बैठक हैं। इस बैठक में शामिल पटना और बेंगलुरु के 26 दलों के अलावा दो और दल शामिल हो रहे हैं। यानी अब गठबंधन में 28 दल हो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, बैठक ब्लॉक में भागीदार नेताओं के बीच चर्चा अगले आम चुनावों के लिए लड़ाई की योजना और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर केंद्रित होगी, INDIA भी दो दिवसीय बैठक के दौरान अपने लोगो और कन्वीनर तय  कर सकता है। बैठक में गठबंधन का लोगो (LOGO) और कन्वीनर (संयोजक) का नाम सामने आ सकता है। सबसे प्रमुख ये तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा। गठबंधन में शामिल दल कई राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता ने कहा था- लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत मिलने के बाद ही PM पद के लिए नाम तय किया जाएगा। चुनकर आए सांसद ही PM चुनेंगे। बताया जा रहा हैं कि, बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे। गौरतलब है कि यह उस राज्य में विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक होगी जहां भारत का कोई भी भागीदार सत्ता में नहीं है। महाराष्ट्र में वर्तमान में NDA का शासन है, जिसमें शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी राकांपा गुट शामिल है।

विपक्ष के 3 मुख्य एजेंडे

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में होने वाली तीसरी मीटिंग में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होनी है। इसमें 11 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें कांग्रेस, TMC, DMK, आप, JDU, RJD, शिवसेना (यूबीटी), NCP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी और CPI(M) से एक-एक सदस्य होंगे। गठबंधन में शामिल अन्य छोटे दलों को समिति में जगह नहीं मिलेगी।

बैठक के दौरान सभी पार्टियों के आपसी मतभेद को दूर किया जाएगा। खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं। केरल में कांग्रेस और लेफ्ट, पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और TMC, पंजाब और दिल्ली में AAP और कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर में PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक-दूसरे के धुर-विरोधी हैं। ऐसे में इस मसलों को सुलझाना होगा। 

2024 लोकसभा चुनावों को देखते हुए संयुक्त विरोध प्रदर्शनों और रैलियों को आयोजित करने के एक अन्य पैनल की घोषणा करने की भी संभावना है। विपक्षी दलों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए एक संयुक्त सचिवालय की भी जल्द घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप के पहले मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टूर्नामेंट में 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने बाबर आजम, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

Connect with Us on | Facebook

 
 

National

Politics