India vs Netherlands Live Score: आज दिवाली पर कोहली देंगे देशवासियों को विराट गिफ्ट, 50वां वनडे शतक जमाकर तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड

khari khari news
 | 
india vs netherlands

वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेल जाएगा। यह वर्ल्ड कप लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा। भारत वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय है।

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। बैंगलोर में बारिश की कोई आशंका नहीं है। दिवाली के दिन भारत, नीदरलैंड्स को हराकर अपनी 9वीं जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगा। 

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर अपने वनडे करियर का 50वां शतक जमाना चाहेंगे। नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली के पास सबसे ज्‍यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। विराट ऐसे में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 


भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के पास दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा ने 2023 में वनडे में 58 छक्‍के जमाए हैं। अगर वो एक छक्‍का और जमा देते हैं तो एबी डीविलियर्स (2015 में 58 छक्‍के) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित शर्मा जिस तरह के फॉर्म में हैं, उन्‍हें देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह रिकॉर्ड आसानी से टूट जाएगा। 

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। तेंदुलकर के नाम बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने 11 वनडे में 534 रन बनाए हैं। रोहित को यह रिकॉर्ड तोड़न के लिए 97 रन की दरकार है। हिटमैन ने 4 मैचों में 437 रन बनाए हैं। उनकी औसत लगभग 110 और स्‍ट्राइक रेट करीब 113 का रहा। रोहित शर्मा की कोशिश नीदरलैंड्स के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की होगी।

बेंगलुरु में मौसम इस समय साफ है। रविवार के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मुकाबला पूरी तरह रोमांचक होने की उम्‍मीद है। भारत और नीदरलैंड्स के बीच अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं। भारत ने दोनों बार जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच वर्ल्‍ड कप 2003 और 2011 में भिड़ंत हुई थी। भारत ने 2003 वर्ल्‍ड कप में 68 रन से जीत दर्ज की जबकि 2011 वर्ल्‍ड कप में डच टीम को 5 विकेट से मात दी थी। 

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट किसी भी प्लेयर को आराम देने के बारे में नहीं सोच रही है। यानी नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना चाहती है। 

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बॉस डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

National

Politics