Jammu-Kashmir Bus Accident : बड़ा हादसा ! जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुल से खाई में गिरी बस, कटरा जा रहे 10 लोगों की मौत, करीब 55 यात्री घायल

Khari Khari News :
Jammu-Kashmir Bus Accident : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिस में बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 55 घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी यह घटना जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुई।
जम्मू पुलिस ने कहा कि सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है और बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है। SSP ने कहा, 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 55 लोग घायल हो गए। सभी को निकाल लिया गया है। बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है। SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक दल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष निकासी और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह बस अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी, इसमें 75 यात्री सवार थे। बस में निर्धारित सीमा से अधिक यात्री सवार थे और इसकी जांच की जाएगी। CRPF ने कहा, कि बस के नीचे कोई फंसा है या नहीं, इसकी जांच के लिए एक क्रेन लाई गई थी। पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं। एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है। एक बचाव ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण बस की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। ब्रेक फेल होने के बाद बस ने अपना संतुलन खो दिया और झझर कोटली पुल से नीचे गिर गई। बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs GT Final : आखिरी बॉल पर चेन्नई बना IPL चैंपियन, गुजरात को 5 विकेट से हराकर धोनी ने उठाई पांचवी ट्रॉफी
Connect with Us on | Facebook