FIFA World Cup Semi Final 2022 : FIFA World Cup का खुमार Bollywood Celebs पर भी चढ़ा, Semi Final देखने पहुंचे ये सितारे
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
FIFA World Cup Semi Final 2022 : क़तर (qatar) में इस साल हो रहा फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) इस समय सुर्खियों में है। बता दें फीफा वर्ल्ड कप की मेज़बानी कतर कर रहा है। वही पूरी दुनिया के फुटबॉल फैंस मैच देखने कतर जा रहे हैं। ऐसे में बता दें फुटबॉल के दीवाने सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी होते हैं। आपको बता दें बॉलीवुड में भी कई स्टार्स फुटबॉल के मैच को लेकर क्रेज़ी है। अभी बीती रात लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना और लुका मोड्रिक की क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया। ऐसे में बॉलीवुड से भी फेमस सेलेब्स इस मैच में नजर आये। बता दें फुटबॉल मैच का मज़ा लेने के लिए एक्ट्रेस अनन्या पांडे, शनाया कपूर, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और चंकी पांडे जैसे कई सितारे पहुंचे थे।
FIFA World Cup Semi Final के वीडियो और फोटोज हुए वायरल
फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (FIFA World Cup Semi Final) मुकाबले के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें मैच देखने पहुंचे फिल्मी सितारों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किये हैं। बता दें अनन्या स्टेडियम में अर्जेंटीना की जर्सी पहने नज़र आईं। वही संजय कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनन्या पांडे लियोनल मेसी के गोल दागते ही बेहद खुश नज़र आ रही हैं। वो गोल होने के बाद खुशी से झूमती हुई दिख रही हैं। इनके अलावा करिश्मा कपूर भी अर्जेंटीना और क्रोएशिया का मुकाबला देखने के लिए कतर पहुंची थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं। करिश्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ है कि वो क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लुका मोड्रिक की बड़ी फैन हैं। उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है।
Argentina Team फाइनल में पहुंची
बता दें अर्जेंटीना की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। अर्जेंटीना ने बीती रात हुए मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में एक बार फिर स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का जादू चला। वही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है फाइनल मुकाबला मेसी का आखिरी मैच होगा। इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook