Bollywood Flop Movies 2022 : बड़ा बजट, बिग स्टार फिर भी फिसड्डी साबित हुईं ये Bollywood फिल्में, ये रही List
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Bollywood Flop Movies 2022 : कोरोना केस कम होने के चलते फिल्म इंडस्ट्री एक बार दुबारा ट्रैक पर आणि शुरू हुई थी। लेकिन 2022 में बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर हाल किसी से छुपा नहीं है। बता दें इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की करीब 92 फीसदी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। वही इन फ्लॉप फिल्मों में से कुछ ऐसी भी रही, जो महा डिजास्टर रही। दरअसल डिजास्टर फिल्मों (Disaster films) का हाल बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरी तरह से फ्लॉप रही की कि ये फिल्में अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई। कई फ़िल्में तो बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ तक का बिजनेस तक नहीं कर पाई। आज आपको ऐसी ही डिजास्टर फिल्मों के बारे में बता रहे है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई।
शाबाश मिठू ने कमाए इतने रुपए
तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस साल जून में आई यह एक बायोपिक थी, जिसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म को 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था जबकि ये बॉक्स ऑफिस पर 2.89 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
निकम्मा साबित हुई सुपर डिजास्टर
फिल्म निकम्मा से शिल्पा शेट्टी सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था। हालांकि, उनकी वापसी अपना खास जलवा नही्ं दिखा पाई। इसी साल जून में आई उनकी फिल्म निकम्मा 1.77 करोड़ रुपए ही कमाई पाई। बता दें कि फिल्म को 22 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यू दासानी लीड रोल में थे।
कंगना की इस फिल्म के कई शो हुए कैंसिल
बता दें कंगना रनौत की इस साल महज एक फिल्म धाकड़ रिलीज हुई और वो भी डिजास्टर साबित हुई। मई में रिलीज हुई इस फिल्म की हालात इतनी खराब रही कि कई शहरों में इसके शोज तक कैंसिल करने पड़े। इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.77 करोड़ का बिजनेस किया।
जनहित में जारी भी नहीं दिखा पाई कमाल
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित भी डिजास्टर रही। डिफरेंट सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हो पाए। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
फैमिली ड्रामा गुडबाय भी रही फ्लॉप
मल्टीस्टारर फिल्म गुडबाय भी भी बॉक्स ऑफिस ढेर हो गई। अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता की फिल्म गुडबाय अक्टूबर में आई ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा मूवी थी, जिसे 30 करोड़ के बजट में तैयार किया था। हालांकि, फिल्म 9.66 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
अनेक ने की महज इतनी कमाई
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। इस फिल्म के कहा जाता है कि ये कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। आपको बता दें कि फिल्म का बजट 47 करोड़ था और ये सिर्फ 10.89 करोड़ का कारोबार ही कर पाई।
जॉन की अटैक का भी रहा बुरा हाल
इस साल अप्रैल में रिलीज हुई अटैक का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म डिजास्टर रही। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये सिर्फ 22.07 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
जयेशभाई जोरदार का नहीं दिखा जलवा
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। मई में रिलीज हुई इस फिल्म ने 26.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म 86 करोड़ के बजट में बनी थी।
शाहिद कपूर भी रहे फ्लॉप
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। ये साउथ की फिल्म का रीमेक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पााई। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया और ये सिर्फ 27.9 करोड़ रुपए का कारोबार ही कर पाई।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook