Bollywood Sequel Movies 2022 : इस साल Sequel Movies से गुलजार रहा बॉक्स ऑफिस, कमाई में तोड़े कई रिकॉर्ड
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Bollywood Sequel Movies 2022 : साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। बता दें इन फिल्मों में कुछ फिल्मों की स्टोरीलाइन नई थी तो कुछ पुरानी फिल्मों का सीक्वल इस साल दर्शकों को देखने को मिले, जिनका काफी लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे। इसमें से कुछ फिल्मों के सीक्वल 2020 और 2021 में रिलीज होने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनको इस साल 2022 में रिलीज किया गया। वही इन फिल्मों के ज्यादातर सीक्वल रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हुए तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में हम आपको उन्हीं फिल्मों के सीक्वल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। इन फिल्मों केजीएफ 2 (KGF 2) और दृश्यम 2 (Drishyam 2) जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2)
कार्तिक आर्यन (Karthik Aaryan), तब्बू (Tabu) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' का काफी समय से इंतजार हो रहा था। इस फिल्म की घोषणा साल 2019 के आस-पास हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज में लेट हो गया, लेकिन ये फिल्म इस साल 20 मई, 2022 को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है, जो एक साउथ फिल्म का सीक्वल थी।
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)
कन्नड़ स्टार यश (Yash) और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का भी इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे। सोने की तस्करी पर आधारित इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई था। इसके बाद दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगे, जो इस साल 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ब्लॉकबस्ट साबित हुई।
हीरोपंती 2 (Heropanti 2)
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'हीरोपंती 2' बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म के पहले पार्ट ने 'हीरोपंती' साल 2014 में रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
एक विलन रिटर्न (A Villan Return)
जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पटानी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'एक विलन रिटर्न' साल 2014 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ चल नहीं पाई, लेकिन सिद्धार्थ और श्रद्धा की फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की फिल्म 'कार्तिकेय 2' भी इस साल की सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। कम बजट में बनी इस फिल्म ने हर किसी को प्रभावित किया। ये फिल्म इस साल 2022 में रिलीज हुई, जो साल 2014 रिलीज हुई 'कार्तिकेय' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया था।
दृश्यम 2 (Drishyam 2)
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दृश्यम 2' पिछले महीने ही 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अभी तक लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है, जिसने दर्शकों का बखूबी दिल जीता है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook