Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Top Music Videos of 2022 : बॉक्स ऑफिस पर इस साल 2022 में साउथ फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा किया बल्कि अपने सांग्स से भी लोगो पर जादू किया। आपको बता दें यूट्यूब (You tube) की इंडिया की टॉप मोस्ट पॉपुलर ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट में इस बार साउथ और भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिला। एक तरफ जहां यूट्यूब पर पुष्पा राज का जादू चलता नजर आया तो वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव के जलवे भी खूब देखने को मिले। जानकारी के लिए बता दें यूट्यूब द्वारा जारी की गई यह लिस्ट 1 जनवरी से 30 अक्टूबर 2022 तक की है। हम आपको टॉप 5 सांग्स के बारे में बता रहे है जिनका जादू इस साल लोगो के सिर चढ़ कर बोला। यहाँ देखिये इनकी लिस्ट
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली हुआ हिट
इस साल के टॉप सांग वीडियो की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर फिल्म पुष्पा (Pushpa) का गाना श्रीवल्ली (Srivalli) छाया नजर आया। वही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस सांग ने व्यू के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बता दें इस गाने ने 600 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
साउथ के इस सांग ने भी मचाया धमाल
वही इस .लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा थलापति विजय (Thalapaty Vijay) और पूजा हेगड़े की फिल्म बीस्ट का सुपरहिट गाना 'अरेबिक कुथु'. इस गाने ने 493 मिलियन व्यूज के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
सामी सामी गाने ने तोड़े कई रिकॉर्ड
लिस्ट में तीसरे नंबर पर पुष्पा राज के सामी सामी (Sami Sami) गाने ने अपनी जगह बनाई। पुष्पा का यह गाना भी टॉप फाइव लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। बता दें इस सांग से रश्मिका मंदाना को बड़ा स्टारडम मिला।
भुबन बड्याकर कच्चा बादाम का छाया जलवा
सोशल मीडिया पर रातों-रात कच्चा बादाम (Kacha Badam) गाने से तहलका मचाने वाले भुबन बड्याकर ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस गाने से सोशल मीडिया पर काफी ट्रैंड किया और हर शख्स ने इस पर रील जरूर बनाई।
भोजपुरी के इस गाने ने उड़ा दिया गर्दा
इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का सुपरहिट गाना 'ले ले आई कोकाकोला' भी शामिल है। खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस गाने ने 314 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर दर्शकों को अपनी धुन पर नचाया था।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर
Connect with Us on | Facebook