Bhuvan Bam OTT Movie : Famous Youtubers इस OTT Web Series से कर रहा है डेब्यू, जाने कब और कहां होगी स्ट्रीम
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Bhuvan Bam OTT Movie: देश के जाने माने कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार भुवन बाम (Bhuvan Bam) अपनी नई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ (Taza Khabar) के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें इस वेब सीरीज का एलान भुवन ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये पिछले महीने ही कर दी थी। भुवन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह एंटरटेनमेंट जगत के इन जाने माने स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
‘Taza Khabar’ Web Series में होगी ये Star Cast
अब भुवन बाम की ‘ताजा खबर’ ट्रेलर (Taza Khabar Trailer Release) के साथ-साथ इस वेब सीरीज की रिलीज़ डेट का भी खुलासा हो गया है। इस वेब सीरीज में भुवन के साथ-साथ ‘सत्या’ स्टार जेडी चक्रवर्ती (J.D. Chakravarthy), ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम देवेन भोजानी (Deven Bhojani), और मराठी अभिनेता प्रथमेश परब (Prathamesh Parab) भी हैं। Disney + Hotstar ने यूट्यूब के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस सीरीज के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। इतना ही नहीं ट्रेलर रिलीज करने के साथ साथ कैप्शन में लिखा है ‘जादू या चमत्कार ?, धोखा या श्राप ?, देखो वास्य की अनोखी कहानी।आगे कैप्शन में रेलसे रिलीज डेट के बारे लिखा है कि, इस वेब सीरीज के सभी एपिसोडस 6 जनवरी, 2023 को रिलीज होंगे सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन रोहित राज (Rohit Raj) कर रहे हैं, जिसके निर्देशक हिमंत गौर ने किया है। इस सीरीज में मिर्जापुर (Mirzapur) से फेमस हुई एक्ट्रेस श्रिया पिलगाओंकर (Shriya Pilgaonkar) भुवन के अपोजिट दिखाई देंगी।
कौन है Bhuvan Bam
आपको बता दें कि भुवन ने अपना एक्टिंग डेब्यू ढिंढोरा (Dhindhora) से किया था। यह वेब सीरीज उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज की थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। एक्टर को उनके यूट्यूब कॉमेडी चैनल “बीबी की वाइन्स” (BB ki Vines) के लिए जाना जाता है। भुवन 2018 में 20 मिलियन सब्सक्राइबर को पार करने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर बने थे। आज उनके 25.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स है जो की बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि उन्होंने सब अपनी मेहनत से हासिल किया है।
Read More: Urfi Javed Fitness : Urfi Javed कैसे रखती है अपने Hot Figure को मेंटेन, जानिये कैसा है Diet Plan
Read More: Boycott Pathaan : सोशल मीडिया पर 'Pathaan' को लेकर शुरू हुआ Boycott Trends, ये है वजह
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook