Urfi Javed Fitness : Urfi Javed कैसे रखती है अपने Hot Figure को मेंटेन, जानिये कैसा है Diet Plan
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Urfi Javed Fitness : इंटरनेट क्वीन उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट्स से सुर्खियों में बनी रहती है। बता दें एक्ट्रेस की फैंस फॉलोइंग काफी तगड़ी है। बिगबॉस ओटीटी से पॉपुलर हुई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने ऑउटफिट और अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहती है। हर कोई उर्फी जावेद को उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से जानता है। वह हमेशा कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट अपनी ड्रेस को लेकर करती रहती हैं। उर्फी अपने फोटोशूट में अपना हॉट फिगर दिखाती है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। वैसे क्या आप जानते हैं की बता दें उर्फी जावेद अपने फिगर को शेप में रखने के लिए कड़ी मेहनत और डाइट प्लान को फॉलो करती हैं।
ये है उर्फी जावेद का डाइट प्लान (Urfi Javed Fitness Diet Plan)
आपको बता दें उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी खूबसूरती और फिटनेस का राज रिवील किया था। बता दें हाल ही में उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टमाटर और खीरा की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि मैं रोज कच्चा टमाटर और खीरा खाती हूं। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी फिटनेस और ग्लो के पीछे क्या राज है। वहीं नाश्ते के लिए उर्फी दो से चार गिलास गर्म पानी के साथ उबले हुए अंडे खाना पसंद करती हैं। Urfi अपने डाइट प्लान के अनुसार ओटमील और सीरियल्स भी नाश्ते में शामिल करती हैं। वहीं लंच की बात करें तो लंच में उर्फी ग्रिल्ड सब्जियां, फलियां और हरा सलाद खाती हैं। डिनर में यानी रात के खाने के लिए घर की बनी दाल-रोटी-सब्जी खाना पसंद करती है। उनके चीट मील में पिज्जा, चॉकलेट और आइसक्रीम भी शामिल हैं।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Connect with Us on | Facebook