Boycott Pathaan : सोशल मीडिया पर 'Pathaan' को लेकर शुरू हुआ Boycott Trends, ये है वजह
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Boycott Pathaan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ,इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। बता दें इस फिल्म इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार अपने रोमांटिक लुक को छोड़कर दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर को रिलीज करने से पहले मेकर्स ने सोमवार को 'पठान' का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज किया है। इस गाने में शाहरुख और दीपिका के बीच सेंसुअश केमिस्ट्री देखने को मिली। लेकिन अब इस गाने के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है।
Besharam Rang Song आते ही शुरू हुआ Boycott
आपको बता दें यह सांग रिलीज होने के घंटे भर बाद ही सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म को ट्विटर पर बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में 'बायकॉट' पठान और 'बायकॉट बॉलीवुड फॉरएवर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है। बता दें सोशल मीडिया पर लोग इस गाने में दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स और उनके बिकिनी लुक की आलोचना कर रहे है।
#BoycottPathaan #BoycottBollywood pic.twitter.com/HpYTwZi5kp
— अमित त्रिपाठी (@amit4471) December 12, 2022
पठान को लेकर बायकॉट ट्रेंड चलाने वाले कई लोगों का ये भी कहना है कि बॉलीवुड वल्गैरिटी के साथ-साथ हिंसा को भी प्रमोट कर रहा है। बता दें एक यूजर ने इस गाने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड वाले अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए वल्गैरिटी और हिंसा का सहारा ले रहे हैं और ये फिल्म सोसाइटी पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। इनकी फिल्में देखना बंद करो। पठान को बायकॉट करो'।
अन्य यूजर ने लिखा, 'बिना कपड़ों के पहले भी गाने आए आए हैं, लेकिन इतना गंदा कोई नहीं लगा है, इसे बायकॉट नहीं करेंगे तो क्या करेंगे'। बता दें यशराज बैनर तले शाह रुख खान की फिल्म पठान साल 2023 में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाह रुख खान और जॉन अब्राहम के बीच शानदार एक्शन दिखाई देने वाला है।
Read More: Besharam Rang Release : Deepika Padukone का Supersexy Look बना देगा दीवाना, देखें वीडियो
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook