Honda Activa H-Smart : चोरी का डर खत्म! दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्कूटर

- कंपनी कल नए प्रोडक्ट को मार्किट में लाएगी 
 | 
Honda Activa H-Smart

Khari Khari, News Desk: Honda Activa H-Smart : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) कल 23 जनवरी को अपना नया मॉडल मार्किट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में कपनी ने घोषणा की थी कि नया प्रोडक्ट नए एडवांस फीचर्स के साथ लांच होगा। एक्टिवा कंपनी के पोर्टफोलियो की बेस्ट सेलिंग मॉडल है और साल 2020 की शुरु में कंपनी ने इसके मौजूदा जेनरेशन पेश किया तब इस स्कूटर में कोई नया अपडेट नहीं था। कंपनी नई एक्टिवा को एच-स्मार्ट तकनीक के साथ मार्किट में पेश करेगी। 

H-Smart तकनीक के साथ कई नए फीचर्स

Honda Activa खरीदने वाले की आ गई मौज, सिर्फ 11 हजार रूपए घर लाए चमचमाता  स्कूटर, देखें ऑफऱ

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने नए प्रोडक्ट में H-Smart तकनीक का इस्तेमाल करेगी। संभावना है कि कंपनी इसे Activa H-Smart का नाम दे। कंपनी की ओर से अभी इस स्कूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं शेयर की गयी है। कल होंडा इस स्कूटर को ऑफिसियल तौर पर एक इवेंट में पेश करेगी। होंडा अपनी एच-स्मार्ट तकनीक के हिस्से के रूप में एक नई एंटी-थेफ्ट सिस्टम समेत कई नए फीचर्स इस स्कूटर में शामिल कर सकती है। 

नहीं होगा स्कूटर चोरी 


Activa H-Smart में कंपनी एंटी-थेफ्ट तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। ये बेहद उपयोगी फीचर है। जब स्कूटर लॉक होता है मतलब आपने कहीं पार्क किया है और कोई स्कूटर को टच करता है उस स्थिति में कंपन, व्हील रोटेशन, पावर ऑन या इंजन स्टार्ट होता है तो यह सिस्टम तत्काल अलार्म बजाता है और मोटर को लॉक कर देता है। इससे आप सचेत हो जाते हैं और चोर वाहन को लेकर कहीं भाग भी नहीं सकता।

नए फीचर अपडेट के बाद कीमत में बदलाव 

कंपनी अपनी नई H-Smart तक स्कूटरों के रेंज को और भी प्रीमियम बना देगा। एक्टिवा कंपनी की तरफ से पेश होने वाली पहली मॉडल होगी जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल होगा। नए फीचर अपडेट के बाद इसकी कीमत थोड़ी बढ़ सकती है वर्तमान में Honda Activa 6G की कीमत 73,176 रुपये से लेकर 76,677 रुपये तक है। 

ये भी पढ़ें : Earthquake in Uttarakhand: भूकंप के झटकों से डोली धरती

ये भी पढ़ें : गंभीर हालातों से गुजर रहा Joshimath

ये भी पढ़ें : खौफनाक लव स्टोरी! जिसने अपनी पूरी स्टारकास्ट की जान ले ली...

ये भी पढ़ें : Republic Day 2023: दिलचस्प बातों से जुड़ा 26 जनवरी का दिन

ये भी पढ़ें : Punjab: पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में

ये भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: अयोध्या की धरती पर आज बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : बड़े भाई की तरह मानती थी, रेप किया, धर्म बदलने को मजबूर किया

ये भी पढ़ें : Google, Amazon, Facebook: हजारों कर्मचारियों के सिर पर लटकी तलवार

ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: 3000 से ज्यादा पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट

Connect with Us on | Facebook

National

Politics