Earthquake in Uttarakhand: भूकंप के झटकों से डोली धरती

- जानें कहां - कहां महसूस किये गए भूकंप के झटके 
 | 
Earthquake in Uttarakhand:

Khari Khari, News Desk: Earthquake in Uttarakhand: उत्‍तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धरती पर रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में सुबह 8:58 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता से भूकंप के झटके लगे।

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक भूकंप केंद्र पिथौरागढ़ जिले के रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के पास था। जिसकी गहराई दस किमी थी। किसी तरह के नुकसान की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है।

12 जनवरी को उत्‍तरकाशी में भूकंप में झटके

12 जनवरी को उत्‍तरकाशी जिले में भूकंप में झटके महसूस हुए थे। देर रात 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया था। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 2.9 थी।

दिसंबर महीने में भी आया था भूकंप

दिसंबर महीने में भी उत्‍तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए थे। उत्तरकाशी में 18 दिसबंर को रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती डोल उठी थी।

ये भी पढ़ें : गंभीर हालातों से गुजर रहा Joshimath

ये भी पढ़ें : Moscow-Goa Flight: बम की धमकी मिलने पर बदला गया फ्लाइट का रूट

ये भी पढ़ें : 1 GB डाटा से मोटा मुनाफा कमाकर कंपनियां हो रही मालामाल

ये भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: अयोध्या की धरती पर आज बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : बड़े भाई की तरह मानती थी, रेप किया, धर्म बदलने को मजबूर किया

ये भी पढ़ें : Google, Amazon, Facebook: हजारों कर्मचारियों के सिर पर लटकी तलवार

ये भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh : भीषण करैक्टर की शख्सियत के दिलों दिमाग में नहीं किसी का खौफ

Connect with Us on | Facebook

National

Politics