Ganga Vilas Cruise: गंगा में 3200 किलोमीटर की सबसे अनोखी और क्रूज ट्रिप
Khari Khari, News Desk: Ganga Vilas Cruise: PM नरेंद्र मोदी की वाराणसी को दो बड़ी सौगातें। पहली सौगात गंगा विलास क्रूज और दूसरी 5 स्टार टेंट सिटी। प्रधानमंत्री मोदी ने इनका उद्घाटन किया। दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर गंगा विलास क्रूज रवाना हुआ। वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जाते हुए ये 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा।
सोच से भी परे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस क्रूज में सवार विदेशी टूरिस्ट साथियों से कहना चाहूंगा कि भारत के पास सब कुछ है। इंडिया को शब्दों में डिफाइन नहीं किया जा सकता अनुभव किया जा सकता है। आपको हिंदुस्तान के धर्म, कला, संस्कृति, पर्यावरण, नदियों और समृद्ध खानपान से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। भारत आइए ये आपकी सोच से भी परे है।
क्रूज का रूट
गंगा-भागीरथी-हुगली रिवर सिस्टम (नेशनल वॉटर वे 1), कोलकाता से धुबरी (इंडो बांग्ला प्रोटोकॉल रूट) और ब्रह्मपुत्र (नेशनल वॉटर वे 2)। इस बीच रास्ते में 27 नदियां पड़ेंगी। गंगा, भागीरथी, हुगली, विद्यावती, मातला, सुंदरवन रिवर सिस्टम्स-5, मेघना, पद्मा, जमुना और ब्रह्मपुत्र जैसी नदियाँ बीच में पड़ेंगी।
5 प्रदेशों और बांग्लादेश से होकर गुजरेगा क्रूज
UP, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और बांग्लादेश। वाराणसी, पटना, कोलकाता, ढाका, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ सहित 50 प्रमुख पर्यटन शामिल हैं।
सुविधाएं: 18 सुइट, रेस्टोरेंट, बार, स्पा, सनडेक, जिम और लाउंज। 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और इंडियन फूड के साथ बफे काउंटर हैं। आउटडोर सिटिंग में स्टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ एक बार है। बाथ टब वाला बाथरूम, कन्वर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, LED टीवी, तिजोरी, स्मोक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर्स भी हैं।
5 स्टार जैसी लग्जरी सुविधाएं
गंगा किनारे 30 हेक्टेयर में 265 टेंट लगाकर पर्यटकों के लिए लग्जरी टेंट सिटी बनाई गई हैं जिनमें आप 5 स्टार जैसी लग्जरी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। उगते सूरज और गंगा आरती का नजारा, गेम्स और हॉर्स राइडिंग से आपको सुकून मिलेगा।15 जनवरी से यहां पर्यटकों का आना जाना शुरू हो जाएगा। टेंट सिटी का ये टूरिज्म प्रोजेक्ट पांच साल के लिए है। बाढ़ के समय में हर साल टेंट सिटी को कुछ महीनों के लिए हटा दिया जाएगा। सामान्य जलस्तर होने पर टेंट सिटी को फिर बसा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी!
ये भी पढ़ें : Road Accident: नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बड़ा हादसा!
ये भी पढ़ें : Kohli and Dhoni Daughter: इन खिलाड़ियों की बेटियों को किया गया ट्रोल
ये भी पढ़ें : AAP सरकार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka Playing-11: दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर?
ये भी पढ़ें : Haryana News: सरपंच ने पड़ोसी के घर में घुसकर बचाई अपनी जान
ये भी पढ़ें : ISRO की Joshimath को चेतावनी!
ये भी पढ़ें : Virat Kohil 73rd Century: 4 साल बाद कोहली का जागा नसीब
Connect with Us on | Facebook