ISRO की Joshimath को चेतावनी!

- सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
 | 
ISRO

Khari Khari, News Desk: Joshimath 12 दिनों के अंदर - अंदर 5.4 सेंटीमीटर तक धंस गया। ISRO ने यह खुलासा सैटेलाइट इमेज के जरिए किया। 27 दिसंबर से 8 जनवरी 2023 तक शहर 5.4 सेंटीमीटर नीचे चला गया। इससे पहले अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक जोशीमठ 9 सेंटीमीटर नीचे धंस गया था।

तेजी से नीचे जाना शुरू

जोशीमठ का प्रभावित इलाका, जो 12 दिन में तेजी से 5.4 सेमी धंस गया।

ISRO के ऑर्गेनाइजेशन नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर NSRC ने बताया कि दिसंबर के आखिरी और जनवरी के पहले सप्ताह में जोशीमठ तेजी से नीचे जाना शुरू हुआ था। आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर सहित सेंट्रल जोशीमठ में सबसिडेंस जोन स्थित है। सबसे ज्यादा धंसाव जोशीमठ-औली रोड के पास 2180 मीटर की ऊंचाई पर देखने को मिला। वैज्ञानिक भाषा में इसे धंसाव क्राउन कहा जाता है। 

इसरो की प्राइमरी रिपोर्ट

Joshimath sank 5 point 4cm in 12 days ISRO releases satellite images -  जोशीमठ में 12 दिनों के भीतर 5.4cm धंसी धरती, सैटेलाइट तस्वीर जारी कर इसरो  ने दी चेतावनी

जोशीमठ का निचला हिस्सा अलकनंदा नदी के ऊपर है धीरे - धीरे यह भी धंस रहा है। इसरो की यह प्राइमरी रिपोर्ट है। जोशीमठ में बारिश और बर्फबारी के कारण मलारी इन और माउंट व्यू होटलों को गिराने का काम अभी रुका हुआ है। शुक्रवार को  यह काम फिर से शुरू किया जायेगा।

होटल पीछे की तरफ पूरी तरह से झुक गया

Joshimath Land Subsidence Top Developments: Not Entire City But Some Parts  Affected; Talks In With ISRO

SDRF ने कल शाम होटल मलारी इन को अपने कब्जे में ले लिया। आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया है। यह होटल पीछे की तरफ पूरी तरह से झुक गया है। माउंट व्यू होटल को भी जल्द ही गिराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Kohli and Dhoni Daughter: इन खिलाड़ियों की बेटियों को किया गया ट्रोल

ये भी पढ़ें : AAP सरकार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka Playing-11: दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर?

ये भी पढ़ें : Haryana News: सरपंच ने पड़ोसी के घर में घुसकर बचाई अपनी जान

ये भी पढ़ें : Virat Kohil 73rd Century: 4 साल बाद कोहली का जागा नसीब

ये भी पढ़ें : HBSE Datesheet 2023 : 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट हुई जारी

ये भी पढ़ें : Sharad Yadav Death News : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने दुनिया को कहा अलविदा

Connect with Us on | Facebook

National

Politics