India vs Sri Lanka Playing-11: दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर?

- श्रीलंकाई टीम में भी बदलाव
 | 
India vs Sri Lanka Playing-11

Khari Khari, News Desk: India vs Sri Lanka 2nd ODI Playing-11: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज (12 जनवरी) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा टॉस आधा घंटा पहले होगा। 

भारतीय टीम ने पहला मैच 67 रनों से जीता था। यदि दूसरा मैच भी भारतीय टीम जीत लेती हैं तो टीम इंडिया इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी। श्रीलंकाई टीम यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में आएगी। 

राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

KL Rahul and Virat Kohli (Getty)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए अपनी विनिंग प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। फैन्स उम्मीद कर रहे है कि मैच में केएल राहुल को आराम देकर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इसके आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं। 

श्रीलंकाई टीम में बदलाव

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका इस मैच में अपनी टीम में एक बदलाव कर सकते हैं। दिलशान मधुशंका उपलब्ध न होने पर लाहिरू कुमारा को मौका दिया जा सकता है। भले ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज का पहला मैच गंवा दिया फिर भी इस मेहमान टीम में कोई बदलाव होने के चांस नजर नहीं आ रहे हैं। IND vs SL: Sri Lanka Fast Bowler Lahiru Kumara Not To Take Field On Day 1  After Injury

भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका/लाहिरू कुमारा.

सीरीज में दोनों देशों का फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, आविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.

ये भी पढ़ें : Haryana News: सरपंच ने पड़ोसी के घर में घुसकर बचाई अपनी जान

ये भी पढ़ें : Virat Kohil 73rd Century: 4 साल बाद कोहली का जागा नसीब

ये भी पढ़ें : HBSE Datesheet 2023 : 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट हुई जारी

ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: पंजाब में बदली राहुल गाँधी की शख़्सियत

Connect with Us on | Facebook

National

Politics