Haryana News: सरपंच ने पड़ोसी के घर में घुसकर बचाई अपनी जान
Khari Khari, News Desk: Haryana News: हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी थाना में आने वाले गांव नेहरू नगर में गांव के सरपंच पर मंगलवार देर शाम बदमाशों ने हमला बोल दिया। सरपंच की कनपटी पर बंदूक रखकर बदमाशों ने मारपीट की। बदमाशों ने चुनाव में हुए खर्च को देने की मांग रखी। सरपंच ने पड़ोसी के घर घुसकर अपनी जान बचाई।
चुनाव में हुए खर्च को देने की मांग
शिकायत में सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह गांव की आंगनबाड़ी में खड़ा हुआ था। तभी गांव का निखिल उर्फ जागे व बिजेंदर उर्फ बिरजू निवासी भूगारका दोनों उसके पास आए और कहने लगे सरपंच बनने का मजा सिखाते हैं। यह कहकर जागे उर्फ निखिल ने एक देसी कट्टा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया और चुनाव में हुए खर्च को देने की मांग करने लगे।
घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश
वह डर के मारे भागकर पड़ोसी के घर में छिप गया। बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। शोर सुनकर गांव का सुरेंद्र वहां पहुंच गया तो बदमाश उसे भी मारने पीटने लगे। और वह दरवाजा खोल कर पीछे के रास्ते से भागकर अपने घर में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उन दोनों ने उसके मकान का दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद यहाँ गांव के लोग इकठा हो गए और दोनों बदमाश वहां से भाग गए। जिसके बाद नांगल चौधरी CHC में वह दाखिल हुआ और इलाज़ के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तीन जवान शहीद
ये भी पढ़ें : Virat Kohil 73rd Century: 4 साल बाद कोहली का जागा नसीब
ये भी पढ़ें : HBSE Datesheet 2023 : 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट हुई जारी
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: पंजाब में बदली राहुल गाँधी की शख़्सियत
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में कबड्डी मैच एन्जॉय करते नज़र आये राहुल गाँधी
ये भी पढ़ें : Air India: नशे में धुत शख्स ने विमान में महिला के साथ किया ऐसा घिनौना काम.....
Connect with Us on | Facebook