Women IPL Auction 2023 : 15 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात

- WPL बड़ी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली 
 | 
Women IPL Auction 2023

Khari Khari, News Desk: Women IPL Auction 2023 : WPL के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। सोमवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में फ्रेंचाइजीज ने 15 खिलाड़ियों पर 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च किया। इनमें 9 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी है। ऑक्शन में भारत की टॉप ऑर्डर बैटर और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना सबसे महंगी रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। उनमें टीम लीड करने की क्षमता भी है। टीम उन्हें ओपनिंग बैटर और कप्तान के रूप में देख रही है।

मंधाना के अलावा, एश्ले गार्डनर, नेटली सीवर, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर जैसी 15 खिलाड़ियों पर फ्रेंजाइजीज ने पैसों की बरसात की। अब बारी-बारी से जानते हैं अन्य 14 खिलाड़ियों की खासियत...जिसकी वजह से उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए मिले।

smriti Mandhana and Yastika Bhatia jump in ICC Women's ODI Rankings, loss  to captain Mithali Raj - India TV Hindi

1. स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं। उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं। मंधाना ने 112 टी-20 मैचों में 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए। उनके नाम 20 अर्धशतक हैं।

2. एश्ले गार्डनर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गार्डनर बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं। वे 133.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं 6.23 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करती हैं। दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर 68 टी-20 मुकाबलों में गार्डनर के नाम 1069 और 48 विकेट हैं।

3. नेटली सीवर ब्रंट

इंग्लिश ऑलराउंडर ब्रंट दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी और पावर हिटिंग कर सकती हैं। टी-20 इंटरनेशनल में वो हैट्रिक लेने वाली पहली इंग्लिश गेंदबाज हैं। 30 साल की ब्रंट ने 105 मैचों में 112.64 के स्ट्राइक रेट से 2004 रन बनाए और 78 विकेट भी लिए हैं।

Watch highlights: From Smriti Mandhana's superb ton to an eventful last  day, recap of day-night Test

4. दीप्ति शर्मा

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंद और बैट दोनों से प्रभाव छोड़ती हैं। दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक स्पिनर दीप्ति शर्म ने 88 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से 97 विकेट लिए हैं। उन्हें बल्ले से 106.52 के स्ट्राइक रेट से 914 रन निकले हैं।

5. जेमिमा रोड्रिग्ज

जेमिमा रोड्रिग्ज एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को पाकिस्तान पर 7 विकेट की रोमांचक जीत दिलाई। जेमिमा को उस पारी का ईनाम भी मिला। 76 मैच में जेमिमा के बल्ले से 10 अर्धशतक सहित 1628 रन निकले। कुछ मौकों पर वे गेंदबाजी करती भी नजर आई लेकिन विकेट नहीं ले सकीं।

6. शेफाली वर्मा

शेफाली ने 134.46 के रन रेट से 1264 रन बनाए हैं। इनमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। शेफाली के नाम 6 इंटरनेशनल विकेट भी हैं। शेफाली लीडरशिप मटेरियल भी हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। 

7. बेथ मूनी

WPL बड़ी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली विकेट कीपर बल्लेबाज बेथ मूनी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। विकेट कीपिंग के साथ वे लेफ्टी होने के कारण टीम की बैटिंग में वैरायटी लाती हैं। 125.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं। 78 मैच में मूनी के बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक सहित 2144 रन निकले हैं। विकेट के पीछे मूनी ने 33 कैच और दो स्टंपिंग की हैं।

8. पूजा वस्त्राकर

पूजा वस्त्राकर फिनिशर की भूमिका में खेलती हैं पावर हिटर हैं और तेज गेंदबाजी भी कर सकती हैं। पूजा ने 44 मैचों में 125.36 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। साथ 6.07 की इकोनॉमी से 29 विकेट भी लिए हैं।

9. रिचा घोष

रिचा घोष 3 डायमेंसन प्लेयर हैं। वो बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग तीनों कर सकती हैं। रिचा ने 44 टी-20 मुकाबलों में 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे रिचा ने 12 कैच पकड़े और 16 स्टंपिंग की।

10. हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने 147 मैचों में 2956 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 अर्धशतक और एक शतक है। वे 6.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी भी करती हैं। हरमन के नाम 32 विकेट भी दर्ज हैं।

11. सोफी एक्लेस्टोन

इंग्लिश गेंदबाज सोफी लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करती हैं। 67 टी-20 मुकाबलों में सोफी ने 5.85 की इकोनॉमी से 92 विकेट लिए हैं।

12. एलीस पेरी

एलीस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। ऑस्ट्रेलियाई की इस ऑलराउंडर ने 134 मुकाबलों में 111.97 के स्ट्राइक रेट से 1515 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 हाफ सेंचुरी भी आई। गेंदबाजी की बात की जाए तो पेरी ने 5.84 की इकोनॉमी से 120 विकेट लिए हैं।

13. यस्तिका भाटिया

यस्तिका मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं। साथ ही लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। उनकी मौजूदगी से टीम की बॉलिंग और बैटिंग दोनों में वैरायटी आती है। यस्तिका ने 14 मैचों में 142 रन बनाए हैं।

14. रेणुका सिंह

रेणुका सिंह मीडियम पेस गेंदबाजी करती हैं। उन्होंने 28 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं।

15. मारिजन कैप

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजन कैप मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वो जितनी तेज बॉलिंग करती हैं। उसी स्पीड से रन भी बनाती हैं। उनका होना टीम के लोअर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देता है। 33 साल की कैप ने 89 मैचों में दो फिफ्टी सहित 1131 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने 5.45 की इकोनॉमी से 68 विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढ़ें : WPL ने किया महिला खिलाड़ियों को मालामाल

ये भी पढ़ें : Anmol Sharma Founder बिना दान दहेज के शादी कर अनमोल बने मिसाल

ये भी पढ़ें : Pakistan डिफाल्टर होने की दहलीज पर

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: Bengaluru में आज Asia का सबसे बड़ा Air Show...

ये भी पढ़ें : Budget Session : 'राहुल मांगे माफी नहीं तो जाएगी सदस्यता' - BJP बोली

ये भी पढ़ें : बजरंगबली मचाएंगे हिंदुस्तान के दुश्मनों में खलबली!

ये भी पढ़ें : ‘Fear of Intimacy’ शादीशुदा कपल्स भी इस मुश्किल से जूझ रहे

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: PM Modi बोले - नया भारत अब नहीं गंवाएगा कोई मौका

ये भी पढ़ें : Kanpur News: मां की गुहार पर कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Connect with Us on | Facebook

National

Politics