Kanpur News: मां की गुहार पर कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
Khari Khari, News Desk: Kanpur News: मां रोशन जहां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की और पिता सईद मोह्हमद ने जिलाधिकारी कानपुर से शिकायत कर बेटे की मौत की वजह जानने के लिए शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी। सोमवार की दोपहर एसीएम तृतीय जी एन सरोज और एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय, बिठूर चौबेपुर मंधना पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से निकल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला वसीम
सईद मोहम्मद का बड़ा बेटा वसीम मोहम्मद 30 जनवरी को पत्नी शहनाज के साथ बाइक से विवाह समारोह में शामिल होने के लिए लड़ुआपुर डेरापुर कानपुर देहात गया था। शाम को घर वापिस आते समय चौबेपुर थाना क्षेत्र के विरोहा गांव के पास वसीम घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ मिला और पत्नी शहनाज अर्धबेहोश मिली थी। ग्रामीणों ने आवारा पशु से बाइक टकराने की आशंका जताई थी।
तेज धार हथियार से कटने का निशान
वसीम के गले पर पत्नी शहनाज ने तेज धार हथियार से कटने का निशान बताया था। हॉस्पिटल ले जाते वक़्त वसीम ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद स्वजनो ने बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव को दफन कर दिया था। सोमवार को जब कब्र से भारी पुलिस बल के साथ शव को निकाला गया तो स्वजन फूट फूट कर रोने लगे।
ये भी पढ़ें : Anmol Sharma Founder बिना दान दहेज के शादी कर अनमोल बने मिसाल
ये भी पढ़ें : Pakistan डिफाल्टर होने की दहलीज पर
ये भी पढ़ें : Aero India 2023: Bengaluru में आज Asia का सबसे बड़ा Air Show...
ये भी पढ़ें : Budget Session : 'राहुल मांगे माफी नहीं तो जाएगी सदस्यता' - BJP बोली
ये भी पढ़ें : बजरंगबली मचाएंगे हिंदुस्तान के दुश्मनों में खलबली!
ये भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake : तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार
ये भी पढ़ें : Aero India 2023: PM Modi बोले - नया भारत अब नहीं गंवाएगा कोई मौका
ये भी पढ़ें : 50 लाख के Home Loan पर इतनी महंगी हुई EMI, देखें कैलकुलेशन
Connect with Us on | Facebook