बजरंगबली मचाएंगे हिंदुस्तान के दुश्मनों में खलबली!

मोदी बोले - सिर्फ एयर शो नहीं, भारत की ताकत
 | 
Fighter Jet

Khari Khari, News Desk: Fighter Jet : एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हो चुकी है। ये एयर शो पांच दिन तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शो का उद्घाटन किया। एयर शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों HLFT-42 ने बटोरीं। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो लगी है। इसके साथ ही एक मैसेज भी लिखा है- The Storm Is Coming (तूफान आ रहा है)।

भारत की ताकत बनकर उभर रहा

टेल पर लिखा- तूफान आ रहा है; मोदी बोले- यह सिर्फ एयर शो नहीं, भारत की ताकत  | Bangalore Aero India Show Video Update; PM Narendra Modi | LCA Tejas  HTT-40, LHU -

उद्घाटन के समय PM मोदी ने कहा 'पहले ये सिर्फ एयर शो था लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक शामिल हुए। 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला एयर शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के अनुसार स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित है। 

ई-प्लेन कंपनी के फाउंडर प्रो. सत्य चक्रवर्ती

टेल पर लिखा- तूफान आ रहा है; मोदी बोले- यह सिर्फ एयर शो नहीं, भारत की ताकत  | Bangalore Aero India Show Video Update; PM Narendra Modi | LCA Tejas  HTT-40, LHU -

IIT-मद्रास में बने 2017 के एक स्टार्टअप ने इस उड़ने वाली टैक्सी को बनाया है। इस ई-प्लेन कंपनी के फाउंडर प्रो. सत्य चक्रवर्ती है। ये टैक्सी 2 सीटर और इसका वजन 200 किलो है। इसकी रेंज की बात की जाए तो ये फुली इलेक्ट्रिक टैक्सी एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर उड़ सकती है। इस टैक्सी की खासियत है कि ये वर्टिकली टेकऑफ कर सकती है।

देश में बनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी भी एयर शो में प्रदर्शन के लिए रखी गई है।

ये भी पढ़ें : Anmol Sharma Founder बिना दान दहेज के शादी कर अनमोल बने मिसाल

ये भी पढ़ें : Pakistan डिफाल्टर होने की दहलीज पर

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: Bengaluru में आज Asia का सबसे बड़ा Air Show...

ये भी पढ़ें : Budget Session : 'राहुल मांगे माफी नहीं तो जाएगी सदस्यता' - BJP बोली

ये भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake : तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: PM Modi बोले - नया भारत अब नहीं गंवाएगा कोई मौका

ये भी पढ़ें : 50 लाख के Home Loan पर इतनी महंगी हुई EMI, देखें कैलकुलेशन

Connect with Us on | Facebook

National

Politics