Aero India 2023: Bengaluru में आज Asia का सबसे बड़ा Air Show...

- PM Modi करेंगे उद्घाटन, कोरोना काल के बाद पहली बार दर्शकों की भीड़ 
 | 
Air Show

Khari Khari, News Desk: Aero India 2023: PM Modi कुछ समय बाद बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 की शुरुआत करने वाले हैं। एशिया के सबसे बड़े एयर शो का ये 14वां एडिशन है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। Air Show की थीम 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक शामिल होंगे।

विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी

Aero India 2023: Aero India 2023: एशिया के सबसे बड़े एयरो शो से क्या हैं  उम्मीदें?|PM Narendra Modi inaugurate Rajnath Singh Tejas Supersonic Fighter

13 फरवरी से 17 फरवरी तक होने वाला यह शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के अनुसार स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित होगा। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी उद्घाटन के फ्लाई पास्ट में 'गुरुकुल' फॉर्मेशन डील करेंगे और LCA उड़ाएंगे।

स्वदेशी एयर प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा

Aero India 2023' in Bengaluru from Feb. 13

गुरुकुल फॉर्मेशन में एक LCA, एक HAWKi, एक IJT, एक HTT-40 शामिल होगा। यह कार्यक्रम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)-तेजस, HTT-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LHU), लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) और उन्नत लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी एयर प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा।

ये भी पढ़ें : Dushyant Chautala : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से बदलेगी हरियाणा की तस्वीर - डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें :  PM Modi : दिल्ली से मुंबई के फर्राटा सफर का आगाज... पीएम ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : हॉस्पिटलों में ड्रेस कोड को लेकर गब्बर का "कड़क" स्टैंड !

ये भी पढ़ें : CM Manohar Lal Khattar : हरियाणा CM खट्टर के डेथ सर्टिफिकेट पर होगी FIR, वेबसाइट से लिंक किया गया डिलीट, जाने क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake : तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार

ये भी पढ़ें : 50 लाख के Home Loan पर इतनी महंगी हुई EMI, देखें कैलकुलेशन

Connect with Us on | Facebook

National

Politics