Budget Session : 'राहुल मांगे माफी नहीं तो जाएगी सदस्यता' - BJP बोली

- राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
 | 
Budget Session

Khari Khari, News Desk: Budget Session : संसद के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन भी अदाणी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सांसदों के बीच सदन में हंगामा हो गया। अब राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा सांसद खरगे के संसद कक्ष में मुलाकात की थी।

दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू

बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है यह सदन चलाने का तरीका नहीं है। पहले ही  हम बेहद समय बर्बाद कर चुके हैं। सदन को यदि इस तरह के व्यवधान के अधीन किया जाता है तो लोगों की अपेक्षा के अनुसार मैं कार्य करने के लिए विवश हो जाऊंगा।

किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष की नारेबाज़ी के बीच सदन की कार्यवाही  स्थगित

राहुल को नोटिस दिए जाने पर खरगे ने कहा -

राहुल को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा वह पहले से पब्लिक डोमेन में है जो सभी लोग बोलते-लिखते और जानते हैं। वही बात उन्होंने कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है। उसी हिसाब से वो नोटिस का जवाब देंगे।

पीएम मोदी पर आरोप लगाना सही नहीं

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना स्पीकर को नोटिस दिए आप हमारे पीएम पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। नोटिस में राहुल को 15 फरवरी तक स्पीकर को सबूत दिखाने के लिए कहा है जो उनके दावों को साबित कर सकता है या उन्हें संसद में माफी मांगनी होगी अन्यथा वो अपनी लोकसभा सीट खो देंगे।

ये भी पढ़ें : Anmol Sharma Founder बिना दान दहेज के शादी कर अनमोल बने मिसाल

ये भी पढ़ें : Pakistan डिफाल्टर होने की दहलीज पर

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: Bengaluru में आज Asia का सबसे बड़ा Air Show...

ये भी पढ़ें :  PM Modi : दिल्ली से मुंबई के फर्राटा सफर का आगाज... पीएम ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 3rd Test Venue : इस शहर में खेला जायेगा तीसरा टेस्‍ट मैच

ये भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake : तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: PM Modi बोले - नया भारत अब नहीं गंवाएगा कोई मौका

ये भी पढ़ें : 50 लाख के Home Loan पर इतनी महंगी हुई EMI, देखें कैलकुलेशन

Connect with Us on | Facebook

National

Politics