1 रुपया के लिए मचा बवाल.........कोर्ट पहुंचा आदमी

- कंडक्टर ने नहीं लौटाया 1 रुपया, कोर्ट ने दिलाए 2000
 | 
Bangalore News

Khari Khari, News Desk: Bangalore News : जहां हम और आप दुकानदार के पास बिना सोचे ही एक रुपया छोड़ देते हैं वहां बेंगलुरु में ऐसा मामला सामने आया जहाँ एक आदमी एक रुपए के लिए कंज्यूमर कोर्ट पहुंच गया। इस आदमी को बस कंडक्टर ने एक रुपया नहीं लौटाया बस फिर क्या था आदमी अदालत पहुंच गया । कोर्ट ने याचिकाकर्ता की न सिर्फ प्रशंसा की बल्कि बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से 2 हजार रुपए का मुआवजा भी दिलवाया।

एक रुपए से क्या हो जाएगा

अपने दादा-दादी, नाना-नानी अक्सर ये कहते रहते हैं कि हमारे जमाने में एक रुपए में बहुत सारी चीजें आ जाती थीं। आज की जेनरेशन को ये बात स्टोरी टेलिंग की तरह लगती है। जब हमें एक-दो रुपए दुकानदार नहीं लौटाता या फिर उसके बदले टॉफी दे देता है तो हम बुरा नहीं मानते। इसके पीछे ज्यादातर लोगों की सोच है कि एक ही रुपया तो है इससे क्या हो जाएगा।

एक-एक रुपया से काफी फायदा    

कंज्यूमर की साइकोलॉजी - जब कोई चीज 999 में मिलती हैं तब देखने में ऐसा लगता है कि 900 रुपए की ही तो है हजार की नहीं है। बड़ी दुकानों पर लोग एक रुपए के लिए झगड़ा नहीं करते और आसानी से एक रुपया छोड़ देते हैं। ऐसे में बड़ी दुकान और शॉपिंग मॉल वालों को इस एक-एक रुपया से काफी फायदा मिलता है।

54 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा

उदाहरण के लिए… मान लीजिए किसी कंपनी के भारत में 150 रिटेल आउटलेट है और हर आउटलेट पर औसत 100 कस्टमर एक रुपया वापस नहीं लेते तो 365 दिनों में 150 *100 *365 = 54,750,00 यानी 54 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा कंपनी को मिलता है।

अगर हर रोज आप किसी न किसी दुकान पर एक रुपया छोड़ रहे हैं तो इस हिसाब से आप हर साल 365 रुपए गंवा रहे हैं। इन पैसों को अगर गुल्लक में रखेंगे तो जरूरत के समय काम आएंगे।

कोर्ट में केस लड़ने का खर्चा…

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 1 लाख तक के मुआवजे वाले केस के लिए 100 रुपए, 5 लाख तक के केस के लिए 200 रुपए, 10 लाख तक के केस के लिए 400 रुपए और 20 लाख तक के केस के लिए 500 रुपए की कोर्ट फीस आपको चुकानी पड़ती है। स्टेट कोर्ट में 20 लाख से 50 लाख तक के मुआवजे वाले केस के लिए 2 हजार रुपए और 1 करोड़ तक के केस के लिए 4 हजार रुपए कोर्ट फीस देनी पड़ती है। नेशनल कंज्यूमर कोर्ट में केस फाइल करने के लिए आपको 5 हजार रुपए की कोर्ट फीस भरनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें : Indigo की फ्लाइट में बम की सूचना से खलबली

ये भी पढ़ें : Turkey-Syria में प्रलय..........फिर आया भूकंप

ये भी पढ़ें : मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन

ये भी पढ़ें : बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट

ये भी पढ़ें : धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में

ये भी पढ़ें : शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'

ये भी पढ़ें : शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

ये भी पढ़ें : Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

Connect with Us on | Facebook