धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में

- दूसरा Test Match जीतकर South Africa की उम्मीदों पर पानी फेरा 
 | 
Team India

Khari Khari, News Desk: WTC Final : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पछाड़ दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलना लगभग पक्का हो गया है। आज हम भारत के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के तमाम समीकरण को जानेंगे।

साउथ अफ्रीका आगे नहीं जा सकता

ICC World Test Championship 2023, Schedule: आईसीसी ने जारी किया पूरा  शेड्यूल, इन देशों के खिलाफ खेलेगा भारत

WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में वेस्टइंडीज से दो मैच और खेलने हैं। अफ्रीकी टीम अगर ये दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 55.55% पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो मुकाबले हार भी जाती तो भी उसके 56.94% पॉइंट्स होंगे। साउथ अफ्रीका की टीम किसी भी हाल में भारत से आगे नहीं निकल सकती।

श्रीलंका को खेलने है दो टेस्ट

पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। श्रीलंका टीम अगर दोनों टेस्ट नहीं जीत पाती तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर ही फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर श्रीलंका क्लीन स्वीप कर लेता है तो उसके 61.11% पॉइंट्स होंगे। भारत को ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सीरीज में एक टेस्ट और जीतना होगा।

ICC WTC Points Table: सीरीज हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पिछड़ा भारत

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना पक्का

ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल खेलना लगभग पक्का है। अगर वो सीरीज के चारों मुकाबले हार भी जाती है तब भी उसका टॉप-2 में रहना तय है। इसके लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

तीनों फॉर्मेट में नंबर-1

टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के बेहद करीब आ गई है। टीम इंडिया वनडे और टी-20 में नंबर-1 है और टेस्ट में दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 या इससे बड़े अंतर से जीत लेती है तो वह टेस्ट में भी नंबर-1 बन जाएगी। 

ये भी पढ़ें : तबाह हुआ Turkey-Syria...........46 हजार से ज्यादा मौतें

ये भी पढ़ें : Bihar: अपराधियों के बुलंद हौंसले.........जेल में कैदी ने निगला मोबाइल

ये भी पढ़ें : Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक - साथ जबरदस्त टक्कर

ये भी पढ़ें : Border Gavaskar Trophy : दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty Trolled : मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं पहनने पर ट्रोल हुईं अथिया शेट्टी, ट्रोलर्स बोले....

ये भी पढ़ें : Urfi Javed New Outfit : अब कपड़े सुखाने की क्लिप से Urfi Javed ने बना दी अजीबोगरीब ड्रेस, देखिए वीडिय

ये भी पढ़ें : Ananya Pandey Photoshoot : अनन्या पांडे ने बिकिनी पहन फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर, देखिए तस्वीरें

ये भी पढ़ें : Urfi Javed Latest Outfit : Urfi Javed ने फिर पहनी अजीब तरह की ड्रेस, यूजर्स बोले.... एकदम चमगादड़ आउटफिट

Connect with Us on | Facebook

National

Politics