Turkey-Syria में प्रलय..........फिर आया भूकंप

कई इमारतों को नुकसान, 3 की मौत..........कई मलबे में दबे
 | 
Turkey-Syria

Khari Khari, News Desk: Turkey-Syria में 14 दिन बाद एक बार फिर सोमवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.4 रही। जिसमें 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी। 294 के करीब घायल हो गए। इसका केंद्र हताय प्रांत का अंताक्या शहर है। सोमवार को आने वाले इस भूकंप की गहराई 2 किलोमीटर तक रही। इसके बाद आए आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 3.4 से 5.8 रही। 

कई इमारतें गिरी 

तुर्की और सीरिया में भूकंप से 600 से अधिक लोगों की मौत, मलबे में फंसे लोग  :: In24News

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि कई ऐसी इमारतें गिर गई हैं जो 6 फरवरी को आए तीन भूकंप की वजह से कमजोर पड़ गई थीं। कई लोग मलबे में फंसे हैं। कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। तुर्की-सीरिया बॉर्डर वाले इलाके में 68 घंटे में 11 भूकंप आए हैं। 3 जगहों पर खोज और बचाव की कोशिश जारी है। सोमवार को आए भूकंप के झटके लेबनान, इजराइल और साइप्रस में भी महसूस हुए। अभी आगे और आफ्टर शॉक्स झेलने पड़ सकते हैं।

कई लोग मलबे में दबे

तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 306 लोगों की मौत -  The Voice Of Bihar-VOB

अंताक्या प्रान्त के हताय शहर में कई लोग मलबे में दबे हुए हैं जिनकी हालत के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। सीरिया के विरोधियों वाले इलाके में 150 लोग घायल हो चुके हैं। लोगों के लिए शेल्टर की समस्या काफी बड़ी है। मां-बाप अपने बच्चों के साथ कड़कड़ाती ठंड में रहने को मजबूर हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें : Indigo की फ्लाइट में बम की सूचना से खलबली

ये भी पढ़ें : मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन

ये भी पढ़ें : बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट

ये भी पढ़ें : धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में

ये भी पढ़ें : शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'

ये भी पढ़ें : शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

ये भी पढ़ें : Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

Connect with Us on | Facebook