मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन

 | 
Russia Ukraine War

Khari Khari, News Desk: Russia Ukraine War : अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यहां वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के साथ दिखाई दिए। उनका ये दौरा चौंकाने वाला है। कानों-कान इसकी किसी को खबर नहीं हुई। कहा जा रहा है कि यूएस प्रेसिडेंट रोमानिया के एयर स्पेस से कीव पहुंचे और वहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन को रिसीव किया। इसके बाद वो पैदल कीव की सड़कों पर टहलते नज़र आये।

अमेरिकी मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में 

बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले इस इलाके में नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था और अमेरिकी मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में थी। पूरे कीव में सिर्फ यही लग रहा था कि कोई बेहद खास शख्स राजधानी पहुंच रहा है। विजिट के पहले कीव के तमाम रास्ते बंद कर दिए गए थे।

22 मिनट पहले ही हवाई हमले का सायरन बजा

बाइडेन के आने का अनुमान किसी को भी नहीं था। 22 मिनिट पहले ही रूस के हवाई हमले का सायरन बजा। हर कोई बिल्कुल अलर्ट पर था। कुछ मिनिट बाद एक ब्लैक शेवरले कार में बाइडेन नजर आए। ​​​​​​बाइडेन की विजिट इसलिए अहम हो गयी क्योंकि महज चार दिन बाद रूसी हमले को एक साल पूरा हो जाएगा। बाइडेन ने शनिवार को ही व्हाइट हाउस में क्लियर कर दिया था कि वो यूक्रेन का साथ किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें : धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में

ये भी पढ़ें : Facebook और Instagram पर भी अब Blue Tick के पैसों की वसूली

ये भी पढ़ें : Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक - साथ जबरदस्त टक्कर

ये भी पढ़ें : Border Gavaskar Trophy : दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात

ये भी पढ़ें : बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट

ये भी पढ़ें : शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'

ये भी पढ़ें : शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा

ये भी पढ़ें : Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

Connect with Us on | Facebook