Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

Khari Khari, News Desk: Ind W vs Ire W T20 Match : विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में आज भारत का सामना आयरलैंड से होगा। केबेरा के सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान में दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में ये आखिरी मैच होगा। जहां इंडिया मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगा।आयरलैंड को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। तीसरे मैच में इंग्लैंड से हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा था लेकिन टीम के पास अब भी लास्ट-4 में पहुंचने का मौका है।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल में अब तक एक बार भिड़ी। भारत ने 2018 टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 52 रन से हराया। दोनों के बीच 13 वनडे मुकाबले हुए। उनमें से 12 भारत ने जीते एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम इंडिया ही इस मैच को जीतने की फेवरेट मानी जा रही है।
आयरलैंड को पहली जीत की तलाश
भारत टूर्नामेंट में 2 जीत दर्ज कर चुका है। आयरलैंड को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। टीम को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा।
देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
आयरलैंड : लौरा डिलेनी (कप्तान), एमी हंटर, गेबी लुईस, ओरला प्रेंडरगास्ट, एलमीर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एरलीन केली, मैरी वालड्रॉन, लीह पॉल, कारा मरे और जेन मेगुअर।
ये भी पढ़ें : धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में
ये भी पढ़ें : Facebook और Instagram पर भी अब Blue Tick के पैसों की वसूली
ये भी पढ़ें : Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक - साथ जबरदस्त टक्कर
ये भी पढ़ें : Border Gavaskar Trophy : दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात
ये भी पढ़ें : बॉलिंग अटैक ने बनाया टीम इंडिया को परफेक्ट
ये भी पढ़ें : शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'
ये भी पढ़ें : शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा
ये भी पढ़ें : Urfi Javed Latest Outfit : Urfi Javed ने फिर पहनी अजीब तरह की ड्रेस, यूजर्स बोले.... एकदम चमगादड़ आउटफिट
Connect with Us on | Facebook