शाकाहारी आदमी बना सबसे बड़ी मांसाहारी प्लेट का 'सुपरहीरो'

Khari Khari, News Desk: Sonu Sood Biggest Plate : कोरोना काल में सोनू सूद हजारों लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आये थे। इस इस नेक काम के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो एक बड़ी थाली के पास खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।
थाली को सोनू सूद का नाम दिया
ये थाली इतनी बड़ी है कि 20 लोग आराम से इससे खा सकते है। खास बात ये है कि इस थाली को सोनू सूद का नाम दिया गया। सोनू सूद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक शाकाहारी आदमी के नाम देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई अद्भुत है।
बड़ी थाली बनाने वाले होटल का नाम जिसमत जेलमंडी
सोनू सूद के नाम से इतनी बड़ी थाली बनाने वाले होटल का नाम जिसमत जेलमंडी है। ये होटल हैदराबाद में स्थित है। होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू सूद के सम्मान में लिखा 'सर..आपका दिल बहुत बड़ा है। हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर कोई और नाम नहीं मिल सकता था। हैदराबाद में आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद, हम सभी को बेहद खुशी हुई कि आप हमारे बीच आए।
पोस्ट में कर्मचारी और अन्य कस्टमर
सोनू सूद ने इस थाली के साथ फोटो पोस्ट की जिसमें उनके आस-पास होटल के कर्मचारी और अन्य कस्टमर नजर आ रहे हैं। सोनू ने फोटो के साथ लिखा भारत की सबसे बड़ी थाली का नाम मेरे नाम पर रखा गया। एक शाकाहारी आदमी जो कि खाना भी बहुत कम खाता हो उसके नाम इतनी बड़ी थाली का नाम होना बहुत बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें : धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में
ये भी पढ़ें : Facebook और Instagram पर भी अब Blue Tick के पैसों की वसूली
ये भी पढ़ें : Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक - साथ जबरदस्त टक्कर
ये भी पढ़ें : Border Gavaskar Trophy : दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात
ये भी पढ़ें : Athiya Shetty Trolled : मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं पहनने पर ट्रोल हुईं अथिया शेट्टी, ट्रोलर्स बोले....
ये भी पढ़ें : Urfi Javed New Outfit : अब कपड़े सुखाने की क्लिप से Urfi Javed ने बना दी अजीबोगरीब ड्रेस, देखिए वीडिय
ये भी पढ़ें : Ananya Pandey Photoshoot : अनन्या पांडे ने बिकिनी पहन फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर, देखिए तस्वीरें
ये भी पढ़ें : Urfi Javed Latest Outfit : Urfi Javed ने फिर पहनी अजीब तरह की ड्रेस, यूजर्स बोले.... एकदम चमगादड़ आउटफिट
Connect with Us on | Facebook