Israel Terror Attack: यरुशलम में आतंकियों ने दिया घटना को अंजाम
Khari Khari, News Desk: Israel Terror Attack: इजरायल की राजधानी यरुशलम में एक पूजा स्थल में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना का मामला सामने आया है। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है। बताया जा रहा है पुलिस ने मौके पर हमलावर को गोली मार दी।
एम्बुलेंस सेवा ने मरने वालों की दी अलग जानकारी
इजरायली पुलिस ने बताया कि यह घटना पूर्वी यरुशलम के एक यहूदी इलाके नेवे याकोव में हुआ। हमले के तुरंत बाद ही पुलिस बल ने घटना स्तल पर पहुंचकर हमलावर को गोली मार दी। पुलिस द्वारा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इजरायली मीडिया के अनुसार बंदूकधारी पूर्वी यरुशलम का रहने वाला फलस्तीनी था अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस घटना में मरने वालों की संख्या सात बताई है जबकि एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि इसमें पांच लोगों की मौत हुई है।
हमास ने की इस हमले की प्रशंसा
यह हमला वेस्ट बैंक में एक इजरायली सैन्य हमले में नौ लोगों की मौत के ठीक एक दिन बाद हुआ है। पूजा स्थल में गोलीबारी की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है। गाजा को नियंत्रण में लाने वाले इस्लामी उग्रवादी समूह हमास ने हमले की जिम्मेदारी लिए बिना प्रशंसा की है। हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने बताया कि यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे वाले अपराध की प्रतिक्रिया के खिलाफ है। छोटे उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने जिम्मेदारी का दावा किए बिना इस हमले की प्रशंसा की है।
ये भी पढ़ें : ग्रैंड स्लैम में सानिया मिर्जा की journey हुई खत्म
ये भी पढ़ें : Meha संग शादी के बंधन में बंधे Axar Patel
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की Yatra में बड़ा पंगा सुरक्षा घेरे में घुसे लोग
ये भी पढ़ें : Hindenburg Report Impact: अडानी ग्रुप के शेयर गए पाताल में
ये भी पढ़ें : MLA कुंडू के कार्यकर्ताओं की बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर
ये भी पढ़ें : Covid Update : जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने पर सामने आये खतरनाक अंजाम
ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा दिल्ली मेयर चुनाव का मामला
Connect with Us on | Facebook