Covid Update : जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने पर सामने आये खतरनाक अंजाम

- देश में कोरोना के 88 नए मामले 
 | 
Covid Update

Khari Khari, News Desk: Covid Update : दुनियाभर में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है। चीन के सेंटर फॉर डिसिज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के अनुसार लूनर न्यू ईयर के मौके पर कोरोना से हुई मौतों में 80% कमी देखी गयी है। एक्स्पर्ट्स ने कहा था कि 21 जनवरी के बाद लूनर न्यू ईयर में संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी और कई मौतें होंगी।

23 जनवरी को 896 मौतें 

COVID-19 pandemic - Wikipedia

CDC ने बताया - 23 जनवरी को 896 मौतें दर्ज हुई। 4 जनवरी को हुई मौतों के मुकाबले ये आंकड़ा 80% तक कम है। 13 से 19 जनवरी के बीच 13 हजार लोगों की मौत हुई। चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 35 दिनों में 60 हजार मौत हुई।

इंडिया में कोरोना के 88 नए मामले 

संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है। 23 जनवरी को 36 हजार नए मामले सामने आए जो 5 जनवरी के से 72% कम है। 5 जनवरी को 1 लाख 28 मामले दर्ज हुए थे।
बुधवार को इंडिया में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए और एक की मौत हो गई। देश में अभी 1,934 एक्टिव केस हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है। 

Coronavirus Updates: दुनियाभर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 40 लाख के पार,  भारत में 45,892 नए केस - coronavirus latest updates 08 july 2021 covid 19  death toll more then 15

जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने पर 60 हजार मौतें

दिसंबर 2022 में चीन ने अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म कर दी थी। महामारी की शुरुआत से लगाए गए सारे प्रतिबंध खत्म कर दिए गए थे। सरकार ने बताया कि 12 जनवरी तक कोरोना से 60 हजार मौत हुई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि असली आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : US Shooting : एक दिन में 3 जगह अंधाधुंध फायरिंग

ये भी पढ़ें : 74th Republic Day 2023 : आज 74वां गणतंत्र दिवस पर पहली बार नजर आएगी, गरुड़ कमांडो परेड में ये 7 चीजें

ये भी पढ़ें : T20 के बाद India वनडे में भी बना सरताज

Connect with Us on | Facebook

National

Politics