IAF के 2 विमान हुए क्रैश.......सुखोई-30 और मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त

Khari Khari, News Desk: IAF Aircrafts Crash: मध्य प्रदेश में बड़ी हवाई दुर्घटना में लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए। ये हादसा मुरैना के पास हुआ। कहा जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ।
जंगल में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी
ये हादसा पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूर निरार रोड पर मड़वाली माता के पास हुआ है। लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वो वहां पहुंचे तो उन्हें वहां पर विमान का मलबा पड़ा हुआ मिला और उसमें आग लगी थी। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पर रवाना हो गया।
हादसे में एक की मौत, दो घायल
हादसे की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल है। दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी और अभ्यास कर रहे थे।
सुखोई और मिराज के टकराने की नहीं हुई पुष्टि
दोनों फाइटर प्लेन आपस में टकराए या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पायी है। वायुसेना कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करेगी। हादसे के दौरान सुखोई में 2 पायलट थे और मिराज में एक पायलट था। रिपोर्ट में पता चला कि दो पायलट सुरक्षित हैं और हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट के स्थान पर जल्द ही पहुंच जायेगा।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ : न्यूजीलैंड के आलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें : Fire Accident in Dhanbad: हाजरा क्लीनिक में भीषण आग......डॉक्टर दंपत्ति सहित 6 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की Yatra में बड़ा पंगा सुरक्षा घेरे में घुसे लोग
ये भी पढ़ें : Hindenburg Report Impact: अडानी ग्रुप के शेयर गए पाताल में
ये भी पढ़ें : Army Fighter Jet Crash : आसमान में ही फाइटर जेट में लगी भीषण आग
ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office 3 Day Collection : 'पठान' ने तीसरे दिन मचाया तहलका.......की ताबड़तोल कमाई
ये भी पढ़ें : Israel Terror Attack: यरुशलम में आतंकियों ने दिया घटना को अंजाम
Connect with Us on | Facebook