Pathaan Box Office 3 Day Collection : 'पठान' ने तीसरे दिन मचाया तहलका.......की ताबड़तोल कमाई
Khari Khari, News Desk: Pathaan Box Office 3 Day Collection : शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ा रही है। 'पठान' दो दिनों में ही बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन शाह रुख की पठान ने दुनियाभर में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। दूसरे दिन सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आते ही लोगों के होश उड़ गए हैं। आइए नज़र डालते है तीसरे दिन की कमाई पर......
पठान ने तोड़े सभी रिकार्ड्स
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग से सिद्ध कर दिया कि ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली है। दूसरे दिन इसने 23.68 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 70 करोड़ के कलेक्शन को पार कर लिया है। दुनियाभर में आंकड़ा 130 करोड़ के पार पहुंच गया है। तीसरे दिन पठान का पूरा जोर चला और फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया।
तीन दिन में की इतने करोड़ की कमाई
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34.50 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 162 करोड़ के पार पहुंच गया है। 27 जनवरी को सिर्फ हिंदी बेल्ट से ही 27.91 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। शुक्रवार को सबसे ज्यादा दर्शक नाइट शो में दिखे।
ये भी पढ़ें : ग्रैंड स्लैम में सानिया मिर्जा की journey हुई खत्म
ये भी पढ़ें : Meha संग शादी के बंधन में बंधे Axar Patel
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की Yatra में बड़ा पंगा सुरक्षा घेरे में घुसे लोग
ये भी पढ़ें : Hindenburg Report Impact: अडानी ग्रुप के शेयर गए पाताल में
ये भी पढ़ें : MLA कुंडू के कार्यकर्ताओं की बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर
ये भी पढ़ें : Covid Update : जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने पर सामने आये खतरनाक अंजाम
ये भी पढ़ें : Israel Terror Attack: यरुशलम में आतंकियों ने दिया घटना को अंजाम
Connect with Us on | Facebook