Fire Accident in Dhanbad: हाजरा क्लीनिक में भीषण आग......डॉक्टर दंपत्ति सहित 6 लोगों की मौत

- शॉर्ट सर्किट की वजह से भयानक हादसा
 | 
Fire Accident in Dhanbad

Khari Khari, News Desk: Fire Accident in Dhanbad : झारखंड के धनबाद के प्रसिद्ध डा. सीसी हाजरा अस्पताल में शनिवार को देर रात आग लग गयी। आग लगने से हाजरा परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में डा. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डा. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा एवं डा. विकास के दो अतिथि शामिल हैं। इन सभी की मौत जहरीली धुएं से दम घुटने की वजह से हुई है। डा. हाजरा के दो पालतू कुत्ते भी दम घुटने की वजह से मर गए है। डा. विकास हाजरा अस्पताल के संस्थापक डा. सीसी हाजरा के पुत्र एवं डा. प्रेमा हजारा उनकी पुत्रवधू थीं। अस्‍पताल के सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। 

अस्पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया 

jagran

सूचना मिलते ही बैंकमोड़ थाना पुलिस एवं अग्निशमन टीम पुराना बाजार एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा अस्पताल में पहुंची। सभी शवों को निकालकर एसएनएमएमसीएच भेजा गया। गंभीर चार लोगों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। अस्पताल एवं डा. हाजरा का आवास एक साथ है। कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। घर में सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अस्पताल कर्मियों ने ढाई बजे के करीब बैंकमोड़ थाना एवं अग्निशमन दल को सूचना दी। सुबह दो बजकर 45 मिनट के करीब दमकल टीम मौके पर पहुंची।

रास्‍ते में ही डा. विकास हाजरा की मौत

दलकल की टीम अस्पताल में आग बुझाने के काम में जुट गई। टीम के सदस्य मुश्किल से डा. हाजरा के घर के अंदर तक पहुंचे। उस समय डा. विकास हाजरा की सांसे चल रही थीं। उन्हें निकालकर हाजरा अस्पताल में उनका इलाज़ करवाया गया और एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। दमकल कर्मी मनीष कुमार आग बुझाने में झुलस गए। इधर डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, बैंकमोड़ थानेदार पीके सिंह सहित बैंकमोड़ थाना की पूरी टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगी हुई है।

शॉर्ट सर्किट से भयानक हादसा

jagran

अस्पताल के कर्मचारी बंटी कुमार ने बताया कि रात 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। तीन मंजिले इमारत में डॉक्टर दंपत्ति अपने परिवार के साथ रहते थे। तीसरी मंजिल के गलियारे में शॉर्ट सर्किट हुआ। डॉ. विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा के कमरे में भारी धुआं भर गया। सरस्वती पूजन के मौके पर उनके भगिना सोहेल सहित चार अन्य सदस्य आए थे जो तीसरी मंजिल पर थे और गहरी नींद में सोए हुए थे। धुआं भरने के वजह से सभी की मौके पर मौत हो गई। सुबह 3:30 बजे सभी शवों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां पहुंचकर सभी को मृत घोषित कर दिया गया। सभी शवों को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाग्यशाली रहे डॉक्‍टर समीर हाजरा

डॉक्टर समीर हाजरा इस दुर्घटना में भाग्यशाली रहे। दूसरे तले पर होने की वजह से उनके कमरे तक जहरीला धुआं नहीं पहुंच सका।

ये भी पढ़ें : ग्रैंड स्लैम में सानिया मिर्जा की journey हुई खत्म

ये भी पढ़ें : Meha संग शादी के बंधन में बंधे Axar Patel

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की Yatra में बड़ा पंगा सुरक्षा घेरे में घुसे लोग

ये भी पढ़ें : Hindenburg Report Impact: अडानी ग्रुप के शेयर गए पाताल में

ये भी पढ़ें : MLA कुंडू के कार्यकर्ताओं की बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office 3 Day Collection : 'पठान' ने तीसरे दिन मचाया तहलका.......की ताबड़तोल कमाई

ये भी पढ़ें : Israel Terror Attack: यरुशलम में आतंकियों ने दिया घटना को अंजाम

Connect with Us on | Facebook

National

Politics