Border Gavaskar Trophy : खिलाड़ी के संन्यास से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका

- Aaron Finch के अचानक संन्यास लेने के पीछे बड़ी वजह 
 | 
Border Gavaskar Trophy

Khari Khari, News Desk: Border Gavaskar Trophy : टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब हासिल करने वाले कप्तान आरोन फिंच ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच ने 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले उसके बाद ये फैसला किया। फिंच ने वनडे से बीते साल ही रिटायरमेंट ले लिया था। 

संन्यास लेने के पीछे बड़ी वजह

फिंच ने अचानक ऐसे संन्यास लेने की बड़ी वजह बताई है। फिंच ने कहा "मैंने देखा कि बीबीएल गेम के बाद मेरे शरीर में दर्द हो रहा था और ठीक होने में काफी समय लग रहा था। कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि निर्णय लेने के लिए खुद को समय दें। मैंने इसके बारे में काफी देर तक सोचा। 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में मैं खुद को नहीं देख सकता। अपने स्वार्थ के लिए मैं टीम को नुक्सान नहीं पहुंचा सकता।

Aaron Finch Batting In Odi - 900x600 Wallpaper - teahub.io

विदेशी टी20 लीग में भाग लेने पर विचार

फिंच को मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ कम से कम एक और साल बीबीएल में खेलने की उम्मीद है। फिंच विदेशी टी20 लीग में भाग लेने के पर भी विचार कर रहे हैं। फिंच ने कहा कि वो 12 साल तक इस खेल में काफी भाग्यशाली रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने का सही समय आ गया है क्योंकि टीम अच्छी स्थिति में है। फिंच ने कहा "जो इस टीम का नेतृत्व संभालता है और नए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी निभाता है उसे लंबा समय मिलेगा। अगले 18 महीनों में टीम को अपना बनाने का एक शानदार अवसर है। 

आइए नज़र डालते है फिंच के इंटरनेशनल करियर पर 

वनडे- 142 पारियों में 39 की औसत से 5406 रन और 88 का स्ट्राइक रेट। उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक जड़े।

टी20- 103 पारियों में 34 के औसत से 3120 रन और 142 का स्ट्राइक रेट। टी20 में उनके नाम दो शतक और 19 अर्द्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट - 5 पारियों में 28 की औसत से 278 रन। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर दो अर्धशतक हैं।

ये भी पढ़ें : Turkey Earthquake : तुर्की में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने मचाई तबाही, 118 मौतें, जाने अन्य इन 4 देशों का हाल

ये भी पढ़ें : Turkey-Syria Earthquake: 14,000 से अधिक लोग घायल.......4,000 से ज्यादा की मौत

ये भी पढ़ें : Amritsar-Bathinda Highway Closed in Punjab : अमृतसर-बठिंडा हाईवे बंद, पंजाब में बहबल कलां इंसाफ मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर लगाया जाम

ये भी पढ़ें : Road Accident: आंध्र प्रदेश में भयानक सड़क हादसा

ये भी पढ़ें : Nainital में छाया खतरों का साया

ये भी पढ़ें : What's App Latest Feature : व्हाट्सअप में बदलाव........आया नया धांसू फीचर

ये भी पढ़ें : Pervez Musharraf Died: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty & KL Rahul's Wedding Photos : शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Connect with Us on | Facebook

National

Politics