Amritsar-Bathinda Highway Closed in Punjab : अमृतसर-बठिंडा हाईवे बंद, पंजाब में बहबल कलां इंसाफ मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर लगाया जाम
Khari Khari News :
Amritsar-Bathinda Highway Closed in Punjab : बहबल कलां इंसाफ मोर्चा द्वारा वर्तमान सरकार के वादे के विरोध में आज से राष्ट्रीय राजमार्ग-54 को स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। जाम लगाने के लिए एक तरफ टेंट लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह भी याद रहे कि पहले भी संगत ने राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था, लेकिन खराब मौसम के कारण किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना से बचने के लिए इसे खोल दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, इस गोलीबारी में गांव सरांवा के गुरजीत सिंह और बहल खुर्द के कृष्ण भगवान सिंह की मौत हुई थी। इस मामले की जांच CBI को भी सौंपी गई थी, लेकिन फरवरी 2021 में CBI से जांच लेकर SIT को सौंप दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, मामले में कार्रवाई न होने पर अमृतसर से विधायक कुंवरविजय प्रताप ने विधानसभा की भरोसा कमेटी के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देकर स्पीकर को भेजा था। विधायक ने लिखा था कि विधानसभा में एक दिन बेअदबी के मुद्दे पर रखा जाए ताकि बेअदबी मामले में जल्द कार्रवाई पूरी करके पीड़ितों को इंसाफ मिल सके, लेकिन स्पीकर ने उनके प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई भी फैसला लेकर आए तो वह हमारे मामले का कोई हल करें।
ये भी पढ़ें : Road Accident: आंध्र प्रदेश में भयानक सड़क हादसा
ये भी पढ़ें : Nainital में छाया खतरों का साया
ये भी पढ़ें : What's App Latest Feature : व्हाट्सअप में बदलाव........आया नया धांसू फीचर
ये भी पढ़ें : Pervez Musharraf Died: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन
ये भी पढ़ें : Chamba News: क्षमता से अधिक भारी वाहन गुजरने से टूटा पुल
Connect with Us on | Facebook