What's App Latest Feature : व्हाट्सअप में बदलाव........आया नया धांसू फीचर
Khari Khari, News Desk: What's App Latest Feature : मैसेजिंग को और भी मज़ेदार बनाने के लिए व्हाट्सअप में अपडेट होता रहता है व्हाट्सअप अपने ऐप में नया फीचर जोड़ रहा है। व्हाट्सअप का ये फीचर Android और iOS दोनों डिवाइस में उपलब्ध है दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी ये फीचर जल्द ही उपब्ध होगा। व्हाट्सअप जल्द ही नई सुविधाओं को डेवेलप कर रहा है हम जल्द ही इन्हें देखेंगे।
तस्वीरों के जरिए रिएक्शन
यह फीचर इंस्टाग्राम की तरह जल्द ही व्हाट्सअप पर उपलब्ध होगा। क्रॉस - मैसेजिंग प्लेटफार्म के मुताबिक Android और iOS दोनों के लिए डेवेलप हो रहा है। इस फीचर के जरिए लोग तस्वीरों के जरिए रिएक्शन दे पाएंगे। व्हाट्सअप डेस्कटॉप और व्हाट्सअप वेब दोनों में ये फीचर देखने को मिलेगा।
कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करना
व्हाट्सअप पर आप इमेज और वीडियोस को डॉक्यूमेंट के जरिए भेज सकते है क्वालिटी खराब न हो इनमें डॉक्यूमेंट इमेज कैप्शन के साथ भेजा जा सकता है। इसके जरिए इमेज और वीडियोस को ढूंढने में आसानी होगी। ये फीचर टेस्टिंग के लिए जाने वाला है व्हाट्सअप में कई फीचर्स ऐड हुए है जिसकी वजह से लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ें : Road Accident: आंध्र प्रदेश में भयानक सड़क हादसा
ये भी पढ़ें : Nainital में छाया खतरों का साया
ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan New Film Jawan : शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान' के सेट से लीक हुई तस्वीर
Connect with Us on | Facebook