Nainital में छाया खतरों का साया

माल रोड पर बढ़ी दरारें.........इस वजह से हुईं और चौड़ी
 | 
Nainital

Khari Khari, News Desk: Nainital : पर्यटन सीजन में दोनों सड़कों पर वाहनों का दबाव रहेगा। समय रहते माल रोड का स्थायी ट्रीटमेंट न हुआ तो समस्या गंभीर हो सकती है। नैनीझील में मालरोड का 25 मीटर हिस्सा 2018 में लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर नैनीझील में समा गया था। पांच साल बाद भी जिसका स्थायी उपचार नहीं हो पाया। भूमिगत जल का प्रवाह बढ़ने से अपर माल रोड में भी दरारें उभर आई हैं। जो वाहनों का दबाव बढ़ने से चौड़ी होने लगी हैं।

दरारों का कोलतार और रेत से अस्थायी उपचार

अब इस पर्यटन स्थल की सड़कों पर भी पड़ रही दरारें, दे रहीं खतरे के संकेत

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने माल रोड की दरारों का कोलतार और रेत से अस्थायी उपचार किया। स्थायी उपचार का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। डीएम धीराज गर्ब्याल के मुताबिक माल रोड के उपचार के लिए शासन स्तर से जल्द बजट जारी करने के प्रयास जारी हैं।

आपदा पीड़ितों से मुलाकात

थराली विधायक और जोशीमठ आपदा में पुनर्वास और विस्थापन के लिए बनी हाई पावर कमेटी के सदस्य भूपाल राम टम्टा ने आपदा पीड़ितों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं के बारे में सुना। और निस्तारण का भरोसा भी दिलाया। जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर तपोवन के पास ढाक गांव में एनटीपीसी की भूमि पर प्री-फेब्रिकेटेड शेल्टर बनाने का कार्य चल रहा है।

Nainital:कहीं फिर झील में न समा जाए लोअर माल रोड का हिस्सा...हो रहा  भू-धंसाव, पड़ रहीं दरारें, तस्वीरें - Nainital News: Big Cracks Seen Again  On Lower Mall Road Near Naini Lake -

15 दिनों में प्री-फ्रेब्रिकेटेड शेल्टर बनकर तैयार

शनिवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने ढाक गांव पहुंचकर प्री-फ्रेब्रिकेटेड शेल्टर के निर्माण की जांच की। 15 दिनों में प्री-फ्रेब्रिकेटेड शेल्टर बनकर तैयार हो जाएंगे। जोशीमठ के पास उद्यान विभाग की भूमि पर माडल प्री फ्रेब्रिकेटेड शेल्टर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने नृसिंह मंदिर क्षेत्र और सिंहधार वार्ड में बनाए गए आपदा राहत शिविरों में जाकर आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना। पुनर्वास का भरोसा भी दिया गया।

ये भी पढ़ें : Shehzada Movie New Song Out : कार्तिक-कृति की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' से 'मेरे सवाल का' गाना हुआ रिलीज

ये भी पढ़ें : Remake of Pakeezah : 'पाकीज़ा' रीमेक में मीरा जी निभाएंगी मीना कुमारी का रोल, देखिए 13 साल से चल रहा फिल्म पर काम

ये भी पढ़ें : Tu Jhoothi Main Makkar song Tere Pyar Mein out : 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'तेरे प्यार में' हुआ रिलीज, लव सॉन्ग में दिखी रणबीर-श्रद्धा की सिजलिंग केमिस्ट्री

ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan New Film Jawan : शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान' के सेट से लीक हुई तस्वीर

ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra Wedding Announcement : सिद्धार्थ मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 'बोल्ड अनाउंसमेंट' लिख शेयर किया पोस्ट, फैंस ने पूछा...

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty & KL Rahul's Wedding Photos : शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Connect with Us on | Facebook

National

Politics