Haryana Group C PMT Test Schedule : हरियाणा में ग्रुप C की होने वाली 32 हजार भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट शेड्यूल जारी, 2 अगस्त से शुरू, जाने कब तक चलेंगे
Khari Khari News :
Haryana Group C PMT Test Schedule : हरियाणा में ग्रुप C के 32 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप नंबर 56 और 57 के स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) का शेड्यूल भी जारी किया है। शेड्यूल में तय हो गया है कि PMT में महिला अभ्यर्थियों की छाती भी नापी जाएगी। PMT की शुरुआत 2 अगस्त से होगी और 20 अगस्त तक टेस्ट होंगे। इस बार PMT 19 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा।
2 अगस्त को पुरुष उम्मीदवारों के लिए फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्टर के पदों के लिए PMT होगा। फायर स्टेशन अफसर, सब फायर स्टेशन अफसर, फायर ऑपरेटर कम ऑपरेटर के लिए 3 से 7 अगस्त तक का शेड्यूल है। ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर फायर के लिए 8 अगस्त को PMT होगा। कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर के लिए 9 अगस्त की डेट तय की गई है। सहायक जेल अधीक्षक पुरुष, वार्डर पुरुष के लिए 10 अगस्त से 19 अगस्त तक PMT होगा। महिला उम्मीदवारों के लिए फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्टर, सहायक जेल अधीक्षक, फीमेल वार्डर, फायर स्टेशन अफसर, सब फायर अफसर, फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए 20 अगस्त की तारीख तय है।
हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भी अपने मॉडल दिशा-निर्देशों में भर्ती के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के मामले में लंबाई-छाती के माप के लिए शारीरिक मानक बनाए हैं। राज्य सरकार भी इन नियमों के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। नियमों का सख्ती से पालन कराएगी।
जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य पंजाब भी फॉरेस्ट फील्ड स्टाफ की भर्ती के मामले में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के मामले में लंबाई व छाती के लिए शारीरिक मानकों के नियम का पालन कर रहा है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान महिला उम्मीदवारों का शारीरिक माप लेने के लिए केवल महिला डॉक्टरों और कर्मचारियों को ही तैनात किया जाता है। हरियाणा में भी इस वर्ष की चयन प्रक्रिया के दौरान इन नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjabi Singer Surinder Shinda Death : पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा नहीं रहे, लुधियाना अस्पताल में ली आखिरी सांस
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में AAP सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
Connect with Us on | Facebook