Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह जोरदार बारिश, दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम की सड़कें पानी-पानी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कई शहरों में स्कूल बंद

 | 
Delhi Weather Update

Khari Khari News :

Delhi Weather Update : दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी कम हुआ नहीं कि एक बार फिर दिल्ली में जलजमाव का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ घंटों तक दिल्ली, नोएडा व आसपास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई और कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया।

जानकारी के मुताबिक, गौतम बौद्ध नगर जिला प्रशासन ने सुबह कहा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बारिश और जलभराव के कारण बुधवार को बंद रहेंगे। दिल्ली एनसीआर के अलावा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बुधवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र के पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़ और सतारा जिलों में रेड अलर्ट - कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा - जारी किया गया है, जबकि मुंबई ऑरेंज अलर्ट पर है।

राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस से लेकर रिंग रोड तक और नोएडा के कई इलाकों में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बारिश के चलते फ्लैश फ्लड जैसे हालात हो गए हैं। मंगलवार शाम तेलंगाना के महबूबनगर में दो टीनेजर लड़कियां नहर में बह गईं। खतरनाक हालात के चलते इन राज्यों में बुधवार और गुरुवार के लिए खतरे वाले क्षेत्रों के सभी स्कूल और कॉलेजों में आज छुट्टी कर दी गई है।

मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा समेत 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड की 600 किमी लंबी ऑल-वेदर रोड के 250 किमी हिस्से पर भूस्खलन से यातायात बाधित है। बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में रोजाना 10-15 हजार की बजाय एक हजार श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjabi Singer Surinder Shinda Death : पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा नहीं रहे, लुधियाना अस्पताल में ली आखिरी सांस

ये भी पढ़ें : Monsoon Session : आज संसद के मानसून सत्र का पांचवां दिन, विपक्षी दलों का गठबंधन आज केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में AAP सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

Connect with Us on | Facebook

National

Politics