Shehzada Title Track Release : शहजादा फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, फैंस का जीता दिल
Khari khari News :
Shehzada Title Track Release : अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 'शहजादा' का टाइटल ट्रैक जारी किया। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, "मैं जो आ गया..मैं अब ना जाऊंगा..मैं सबका बन जाऊंगा शहजादा।" इस गाने में कार्तिक आर्यन हैं और यह एक खुशनुमा माहौल पैदा करता है। जैसे ही निर्माताओं ने टाइटल ट्रैक शेयर किया, फैंस ने कमेंट सेक्सन में लाल दिल और आग इमोटिकॉन्स की भरमार कर दी।
इससे पहले निर्माताओं ने 'मुंडा सोना हूं मैं', 'छेडखानियां', 'मेरे सवाल का' और 'कैरेक्टर ढीला 2.0' गाने रिलीज किए थे। सभी गानों को दर्शकों से पॉजिटिव वेब्स मिली। रोहित धवन द्वारा निर्देशित 'शहजादा' में कार्तिक, कृति सनोन, परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये भी पढ़ें : Gadar 2 Motion Poster Out : 'वैलेंटाइन डे' पर सामने आया सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का मोशन पोस्टर
ये भी पढ़ें : Abhishek And Shivani Wedding : अभिषेक संग शादी के बंधन में बंधी शिवालिका, इंस्टाग्राम पर की वीडियो शेयर
ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : फिल्मों के सेट पर क्लैप बॉय का काम........शर्मिंदगी का सामना
ये भी पढ़ें : Sidharth ने Mrs. Malhotra को पहनाया करोड़ों का मंगलसूत्र
ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर.....अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा
ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने पैपराजी को बांटी शादी की मिठाई
Connect with Us on | Facebook