Sidharth Kiara : फिल्मों के सेट पर क्लैप बॉय का काम........शर्मिंदगी का सामना
Khari Khari, News Desk: Sidharth Kiara : स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को बॉलीवुड करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 5 साल तक उन्होंने खूब संघर्ष किया। पैरेंट्स उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन उनका सपना एक्टर बनने का था। उन्होंने फिल्मों के सेट पर क्लैप बॉय का भी काम किया। कियारा को बॉलीवुड हिंदी फ़िल्में देखने पर शर्मिंदा होना पड़ता था। वो मुंबई के सबसे बड़े स्कूल में पड़ी है। वो छिप - छिप कर हिंदी फ़िल्में देखा करती थी। आइए जानते है इन दोनों के स्टोरी -
इस शौंक के वजह से वो नौवीं में फेल
सिद्धार्थ के पिता नेवी में कैप्टन थे। सिद्धार्थ की बचपन से ही नाटकों में रूचि थी। वो और अन्य प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस शौंक के वजह से वो नौवीं में फेल भी हो गए। सिद्धार्थ ने धरती का योद्धा पृथ्वीराज चौहान के रोल से एक्टिंग में हिस्सा लिया। फिर फैशन मॉडलिंग शुरू करनी पड़ी। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से उन्होंने फिल्मी करियर शुरू किया। सिद्धार्थ की अब तक 15 फिल्में आ चुकी हैं।
फिल्मों के लिए बदला नाम
कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी बिजनेसमैन हैं। कियारा के नाना मुस्लिम और उनकी नानी स्कॉटिश क्रिश्चियन थीं। कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। बॉलीवुड में कियारा की एंट्री से पहले ही आलिया भट्ट आ चुकी थीं ऐसे में उन्होंने सलमान खान के कहने पर अपना नाम बदलकर कियारा आडवाणी कर लिया।
टीचिंग से करियर की शुरुआत
कियारा ने मुंबई के अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में टीचिंग से करियर की शुरुआत की। 2014 में आई फगली इनकी पहली फिल्म थी जो फिल्म फ्लॉप रही। अभी तक कियारा लगभग 15 फिल्में कर चुकी हैं। कियारा जब आठ महीने की थीं तब मां जेनेवीव के साथ बेबी क्रीम का एक हिस्सा रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh में बड़ा हादसा........दम घुटने से सात मजदूरों की मौत
ये भी पढ़ें : ISRO ने लॉन्च किया सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2
ये भी पढ़ें : Bill Gates : बिल गेट्स को एक बार फिर हुआ प्यार
ये भी पढ़ें : Goa चुनाव प्रचार में लगाए शराब घोटाले के पैसे
ये भी पढ़ें : Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न.........हाईकमान के नाम पर चुप्पी
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: कप्तान रोहित की चालाकी........ Siraj न करते ये काम
ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर.....अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा
ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने पैपराजी को बांटी शादी की मिठाई
Connect with Us on | Facebook