Naiyo Lagda Song Out : फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 'नाइयो लगदा' सांग रिलीज, सलमान और पूजा का दिखा रोमांटिक अंदाज

 | 
Naiyo Lagda Song Out

Khari khari News : 

Naiyo Lagda Song Out : सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पारिवारिक मनोरंजन, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं, वह रिलीज के लिए तयार है। इसी बीच सुपरस्टार ने  फिल्म का पहला गाना 'नइयो लगदा' रिलीज किया गया है। इस गाने में साउथ सिनेमा की सनसनी पूजा हेगड़े के साथ सलमान खान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस गाने की वजह से सलमान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी वजह ये है कि सलमान गाने में जिस तरह से डांस कर रहे हैं, वो डांस कम जिम में वर्क आउट ज्यादा लग रहा है। 

नाइयो लगदा गाने के वीडियो का सबसे बड़ा आकर्षण मुख्य जोड़ी, सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच का है। पुराने स्कूल की अभी तक नृत्यकला, और पहनावे ने नाइयो लगदा गीत को एक पूर्ण दृश्य उपचार बना दिया है। होनहार रोमांटिक नंबर ने किसी का भाई किसी की जान पर भी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। सलमान खान ने बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले इवेंट में रिलीज होने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्रम पर किसी का भाई किसी की जान के पहले सिंगल का खुलासा करते हुए लिखा, "नइयो लगदा दिल? तो सुनो, #नैयो लगदा दिल।" फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें : Abhishek And Shivani Wedding : अभिषेक संग शादी के बंधन में बंधी शिवालिका, इंस्टाग्राम पर की वीडियो शेयर

ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra And Kiara Advani : मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले कैजुअल लुक में नजर आए सिद्धार्थ और कियारा, आज मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

ये भी पढ़ें : Kiara Advani-Sidharth Malhotra : नई बहू के रूप में सिंपल और स्टनिंग लग रही कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पोज देती आई नजर, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : फिल्मों के सेट पर क्लैप बॉय का काम........शर्मिंदगी का सामना

ये भी पढ़ें : Sidharth ने Mrs. Malhotra को पहनाया करोड़ों का मंगलसूत्र

ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर.....अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा

ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने पैपराजी को बांटी शादी की मिठाई

Connect with Us on | Facebook

  

National

Politics