Sidharth Malhotra And Kiara Advani : मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले कैजुअल लुक में नजर आए सिद्धार्थ और कियारा, आज मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
Khari Khari News :
Sidharth Malhotra And Kiara Advani : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पिछले कुछ दिनों से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस जोड़े ने 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में गोल्डन सिटी की पृष्ठभूमि में एक खूबसूरत समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। दिल्ली में शादी के रिसेप्शन के बाद अब, दोनों ने मुंबई वापस जा रहे है और मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पपराज़ी द्वारा देखा गया। हाथों में हाथ डाले सामने आए इस जोड़े के खूबसूरत लम्हें भी इस दौरान कैमरे में कैद हो गए। जब सिद्धार्थ ने कियारा संग शरारत की और ये देख नई दुल्हनियां शरमा गई।
सिद्धार्थ कियारा मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
पपराज़ी ने कियारा और सिद्धार्थ को आज मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा। यह जोड़ी दिल्ली से आई थी, अभिनेत्री ने पीले और सफेद एथनिक सूट में अपने लुक को सरल लेकिन स्टाइलिश रखा, जबकि सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता पायजामा में अपने लुक को कैजुअल रखा। रविवार, 12 फरवरी को मुंबई में होने वाले अपने बड़े शादी के रिसेप्शन से एक दिन पहले यह जोड़ा मुंबई पहुंचा।
ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : फिल्मों के सेट पर क्लैप बॉय का काम........शर्मिंदगी का सामना
ये भी पढ़ें : Sidharth ने Mrs. Malhotra को पहनाया करोड़ों का मंगलसूत्र
ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर.....अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा
ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने पैपराजी को बांटी शादी की मिठाई
Connect with Us on | Facebook