TJMM Teaser : Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor की TJMM का Title हो गया रिवील, देखें टीजर
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
TJMM Teaser : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग मूवी 'TJMM' का टाइटल फाइनली आज अनाउंस कर दिया गया है। इसे सुनकर आप एक बार चौंक जरूर जाएंगे, लेकिन लव रंजन की इस फिल्म का नाम है- 'तू झूठी मैं मक्कार।' इसी के साथ मूवी का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा का किरदार बड़ा ही दिलचस्प लग रहा है। बता दें डायरेक्टर लव रंजन इस बार 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) लेकर आ रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को कास्ट किया है। टीजर (TJMM Teaser) में साफ दिख रहा है कि एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे दोनों स्टार्स फिल्म के टाइटल की तरह ही रिश्ते में फेक हैं। अब फिल्म की कहानी क्या है, इसके बारे में तो ट्रेलर आने पर ही थोड़ा और पता चलेगा।
मेकर्स ने कल फिल्म के Title का Short Name किया था रिलीज
आपको बता दें कल मेकर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर फैंस से सवाल पूछा था। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था TJMM. इसके बाद मेकर्स ने फैंस से मूवी के टाइटल का अंदाजा लगाने को कहा। वहीं, रणबीर की बीवी आलिया ने मजेदार इंस्टा स्टेटस शेयर किया था। उन्होंने खुरापाती अंदाज में लिखा था- टाइटल है टिंगल जिंगल मिंगल मिंगल? अब फिल्म का टीजर देखने के बाद जनता का पॉजिटिव रिेएक्शन आ रहा है। लोग लव रंजन, रणबीर और श्रद्धा की तारीफ कर रहे हैं। वो ये भी कह रहे हैं कि कुछ नया देखने को मिलेगा। फिलहाल, ये रोमाटिंक कॉमेडी मूवी अगले साल होली के मौके पर रिलीज के लिए एकदम तैयार है। ये 8 मार्च 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook