Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor : Ranbir-Shraddha की Upcoming Film का Title आया सामने, नाम देख हो जाएंगे कंफ्यूज
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जल्द फिल्ममेकर लव रंजन ( Luv Ranjan ) की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। बता दें फैंस इस फिल्म के नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब डायरेक्टर ने फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी आने वाली नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर पहली बार फिल्ममेकर लव रंजन की अगली फिल्म में दिखाई देगी। इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन फैंस इसके नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब डायरेक्टर ने फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर साझा किया है।
Director Luv Ranjan ने पोस्ट किया फिल्म का Short Name
And the title is……
— Luv Films (@LuvFilms) December 13, 2022
Guess Karo ??? 😜#RanbirKapoor @ShraddhaKapoor @luv_ranjan #AnshulSharma #RahulMody @gargankur #BhushanKumar @TSeries pic.twitter.com/SvbtM0dgMM
बता दें डायरेक्टर लव रंजन ने 13 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट एक फोटो शेयर की है जिसपर लिखा है- टीजेएमएम (TJMM) लव रंजन फिल्म.. कल यानी 14 दिसंबर को रिलीज होगा पूजा टाइटल। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- और शीर्षक है...... सोचो???। फिल्म के इस शॉर्ट नेम के साथ डायरेक्टर ने फैंस की धड़कने और बढ़ा दी है। इस पोस्ट पर हर अपने अपने अंदाज में फिल्म के नाम का अनुमान लगा रहे है। एक यूजर ने लिखा- तुम जो मिले मुझे। तो वहीं दूसरे ने लिखा- थोडा जंगल में मंगल। तीसरे ने लिखा- तू जूलियट मैं मजनू।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook