Kuttey Review: फिल्म में मोदीजी की एंट्री! जानें कुत्ते की कहानी

- मूवी में लॉजिक ढूंढने वाले निराश 
 | 
Kuttey Review

Khari Khari, News Desk: Kuttey Review: कुत्ते मूवी के एक सीन में पुलिस अधिकारी का रोल निभा रही तब्बू अपने पुराने साथी आशीष विद्यार्थी को कहानी सुनाती हैं मेढक पर बैठकर बिच्छू के नदी पार करने की। वायदा करने के बाद भी बिच्छू उसे बीच नदी में काट लेता है। मरते-मरते मेंढक कहता है बचेगा तो तू भी नहीं डूब के मरेगा तूने ऐसा क्यों किया? क्या लॉजिक है? तब बिच्छू ने कहा बात लॉजिक की नहीं करेक्टर की है।

 करोडों रुपए का जुगाड़ करने में लगे 

Kuttey

ये मूवी उम्मीद पर खरी उतरती लग नहीं रही। यह कहानी है गोपाल (अर्जुन कपूर) नाम के दारोगा और पाजी (कुमुद मिश्रा) नाम के दीवान की। जो एक गैंगस्टर भाऊ से दूसरे गैंगस्टर की सुपारी लेकर भरी महफिल में उस पर गोलियां चला देते हैं। पता चलने पर विभाग से ससपेंड हो जाते हैं। कमिश्नर की करीबी पुलिस अधिकारी पम्मी (तब्बू) फिर से शुरू करने के लिए एक करोड़ मांगती है। भाऊ की बेटी (राधिका मदान) अपने नौकर के साथ कनाडा भागने के लिए करोडों रुपए का जुगाड़ करने में लगी है अपना घर बनाने के लिए पम्मी भी पाजी के साथ योजना बनाती है। 

फिल्म में मोदीजी की एंट्री!

तीनों की एक योजना है एटीएम वैन्स में कैश भरने वाली गाड़ी को लूटना। तीनों टीमें उस पर हमला करती हैं और आमने-सामने आ जाती हैं। अपनी समझ से आस्मान भारद्वाज ने फिल्म को दी एंड करने का सोचा था लेकिन जिस तरह मोदीजी की फिल्म में एंट्री होती है उससे लोग प्रभावित कम होंगे हंसेंगे ज्यादा। ऐसा लगा कि फिल्म की दो लाइन की कहानी है जिसे जबरदस्ती खींचा गया है। 

ये भी पढ़ें : Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी!

ये भी पढ़ें : Road Accident: नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बड़ा हादसा!

ये भी पढ़ें : Kohli and Dhoni Daughter: इन खिलाड़ियों की बेटियों को किया गया ट्रोल

ये भी पढ़ें : AAP सरकार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka Playing-11: दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर?

ये भी पढ़ें : Haryana News: सरपंच ने पड़ोसी के घर में घुसकर बचाई अपनी जान

ये भी पढ़ें : ISRO की Joshimath को चेतावनी!

ये भी पढ़ें : Ganga Vilas Cruise: PM मोदी का विदेशी पर्यटकों को आमंत्रण

Connect with Us on | Facebook

National

Politics