Badshah First india Tour : अपने पहले India Tour के लिए रेडी हैं Rapper Badshah, जानें कब किस शहर में देंगे Live Performance
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Badshah First india Tour : बॉलीवुड के हिट रैपर बादशाह के फॉलोवर्स लाखो में है। बता दें सिंगर के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अब उनके फेन्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल बता दें पॉपुलर सिंगर बादशाह भारत में अपना पहला टूर करने जा रहे हैं और उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी है। उन्होंने कहा कि फेन्स के लिए उनका टूर एक 'पागलपंती' वाला होगा और यह उन्हें जमकर एंटरटेन करेगा। वो अपने फैंस से शुद्ध एंटरटनेमेंट का वादा करते हैं। बता दें उनका ये टूर 24 दिसंबर से शुरू होनेवाला है। अ
Badshah अपने टूर को लेकर है एक्साइटेड
बता दें बादशाह ने अपने टूर के बारे में बात करते हुए खास बातचीत में कहा की यह टूर 24 दिसंबर से शुरू होगा। ऐसा लगता है कि मेरा कोई एग्जाम है और मैं उस एग्जाम से पहले तनाव में हूं। मेरी तैयारी चल रही है। यह मेरा 'पागलपन' है जो मुझे यहां तक लाया है। जिंदगी में कुछ अलग करने के लिए 'पागलपन' जरूरी है। वही इससे पहले खास बातचीत में बादशाह ने बताया की मैं अपने प्रशंसकों के दौरे के लिए इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया देने के लिए उत्साहित और आभारी हूं। लाइव ऑडियंस के लिए परफॉर्म करने की ऊर्जा अद्वितीय है और मेरी प्रतिबद्धता पागलपंती से भरे एक अनुभव को लाने की है जो लंबे समय तक आपके साथ रहेगा।
यह है India Tour Schedule
आपको जानकारी के लिए बता दें कि उनका मल्टी-सिटी टूर 24 दिसंबर को मुंबई से शुरू होगा। 7 जनवरी को गुवाहाटी में लाइव शो होगा। इसके बाद 21 जनवरी को अहमदाबाद में, 28 जनवरी को हैदराबाद में, 5 फरवरी को कोलकाता, 18 फरवरी को गुरुग्राम, 4 मार्च को पुणे और 18 मार्च को बेंगलुरु में यह शो होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो, बादशाह के पास इस साल तीन म्यूजिक वीडियो हैं, जिसमें तबाही, वूडू और ट्रैप मुंडे शामिल है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook