Avatar The Way of Water : James cameron को ऐसे मिला था फिल्म बनाने का Idea, जानिए Film Making से जुड़े दिलचस्प पहलू
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Avatar The Way of Water : दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अब भी 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार के नाम पर ही दर्ज है। इस फिल्म को टाइटैनिक के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने लिखा और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने जुरासिक पार्क और टाइटैनिक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म का दूसरा पार्ट दिसंबर 2022 में रिलीज हो रहा है। फिल्म अवतार- द वे ऑफ वाटर आज 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। बता दें फिल्म 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए) में बनी है।
James cameron की मां शर्ली कैमरून ने देखा था ये सपना
दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्म अवतार बनाने का कॉन्सेप्ट एक सपने से आया था। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मां शर्ली कैमरून ने एक सपना देखा था, जिसमें उन्होंने एक नीले रंग की लड़की को देखा जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी। मां ने जेम्स को ये सपना सुनाया तो उन्हें एक ऐसे ग्रह की कहानी का आइडिया आया जिस पर नीले रंग के लोग रहते हैं, जिनकी ऊंचाई 10 से 12 फीट की होती है। ये वो समय था जब जेम्स ने टाइटैनिक बनाने के बारे में भी नहीं सोचा था। इसके बाद उन्होंने पहले टाइटैनिक बनाई और उसके 12 साल बाद अवतार आई। अब अवतार के 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आ रहा है।
James cameron ने कई साइंस फिक्शन बुक पढ़ने के बाद लिखी थी फिल्म
फिल्म अवतार के राइटर और डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने बचपन में कई साइंस फिक्शन किताबें पढ़ी थीं, तब उन्हें इस पर फिल्म बनाने का आइडिया आया। कैमरून ने फिल्म अवतार की 80 पेजों की स्क्रिप्ट लिखी और टाइटैनिक रिलीज होने के बाद ही इस पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी। बता दें इस फिल्म के लिए कैमरून ने 2006 में फिर इस स्क्रिप्ट पर काम किया और फिल्म में दिखाए गए एलियंस के लिए उन्होंने एक अलग भाषा भी बनवाई। जो यूएससी में भाषाविद डॉ. पॉल फ्रॉमर ने बनाई थी। इस भाषा को 1000 शब्दों से बनाया गया था। जिसमें जेम्स कैमरून ने 30 शब्द जोड़े थे। इस फिल्म को बनाने के लिए जेम्स कैमरून ने सेटअप भी अलग से किया था। इस फिल्म में एक्टर्स के एक्सप्रेशन शूट करने के लिए कैमरून ने एक अलग कैमरा भी डिजाइन करवाया था, जिससे एक्सप्रेशन शूट किए गए और बाद में उन्हें एनिमेशन के लिए प्रयोग किया गया था।
फिल्म के होंगे इतने सीक्वल
आपको बता दें आठ बार लगातार पोस्टपोन होने के बाद अवतार-2 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होने के लिए शेड्यूल की गई है। इसके अलावा अवतार-3 20 दिसंबर 2024, अवतार-4 18 दिसंबर 2026 और अवतार-5 22 दिसंबर 2028 को रिलीज होंगी। इन फिल्मों की रिलीज से पहले इनके टाइटल में भी बदलाव किया जाएगा।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook