Avatar The Way of Water Screening : Avatar 2 की स्क्रीनिंग में लगा सेलेब्स का जमावड़ा, Akshay Kumar ने कहा, 'ओह बॉय !!...
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Avatar The Way of Water Screening : टाइटैनिक फेम हॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून (james cameron) की हालिया रिलीज फिल्म अवतार 2 जल्दी ही थियेटर में रिलीज होने वाली है। बता दें फिल्म 16 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म को लेकर हिंदी दर्शकों में भी भारी क्रेज देखने को मिल है। आपको बता दें फिल्म ने रिलीज से पहली ही बम्पर कमाई कर ली है। इसी बीच अवतार 2 की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बॉबी देओल और कार्तिक आर्यन, वरुण शर्मा, जिम सरभ और तानाजी फेम निर्देशक ओम राउत जैसे कई बी टाउन स्टार्स नजर आए। फिल्म स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Akshay Kumar ने किया Avatar The Way of Water First Review
Watched #AvatarTheWayOfWater last night and Oh boy!!MAGNIFICENT is the word. Am still spellbound. Want to bow down before your genius craft, @JimCameron. Live on!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 14, 2022
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बीती रात जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 को स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा। साथ ही सुपरस्टार अक्षय कुमार इस फिल्म को देखने के बाद अपनी राय फैंस के बीच रखना नहीं भूले। फिल्म स्टार अक्षय कुमार को ये फिल्म बेहद पसंद आई है। ये बात उनके इस ट्वीट से साफ होती है। दरअसल यहां कई फिल्मी सितारे इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे थे। जहां सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर कहा, 'कल रात अवतार- द वे ऑफ वॉटर को देखा। ओह बॉय !! इसके लिए बेहद शानदार शब्द है। मैं अभी भी मंत्रमुग्ध हूं। हम आपके अपने जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहते हैं, जेम्स कैमरून, आप खूब जियें।'
मिडनाइट 12 बजे शुरू होगा पहला शो
'अवतार 2' इंडिया में भी 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। इसे हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। पहला शो मिडनाइट 12 बजे से शुरू हो जाएगा और कई थिएटर्स में 24 घंटे शो चलेंगे। इसका बजट 2 हजार करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
Connect with Us on | Facebook