मार्किट में तहलका मचाने आया Vivo Y02 Smartphone, देखकर बोल उठोगे- हाय कितना मस्त

 | 
Vivo Y02 Smartphone launch Know the features and price

Vivo Y02 Smartphone Launch : अगर आप Vivo Smartphone लवर है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल आपको बता दें कि Vivo ने अपनी Y-series का विस्तार करते हुए भारत में Vivo Y02 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था और अब यह भारत आ रहा है। Vivo Y02 एक एंट्री-लेवल फोन है जो मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। ऐसा कहा जाता है कि इसमें 2.5D ट्रेंड डिज़ाइन है जिसमें आपको ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। चलिए आईये जानते है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप...

यह भी पढ़ें : खूबसूरत अंदाज में आया Motorola का ये गजब स्मार्टफोन, देखकर लोग बोले- काला टीका लगा दो कहीं नजर न लग जाए

Vivo Y02 price and available in India

आपको बता दें कि कंपनी ने वीवो वाई02 सिंगल मॉडल में पेश किया गया है। हैंडसेट में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।वहीं आपको इसकी कीमत के बारे में बातये तो  कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है। फ़िलहाल स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर पर खरीदा जा सकता है।  

Vivo Y02 Specifications

Vivo Y02 स्मार्टफोन में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ एलसीडी फुलव्यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एक अनाम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जिसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।

यह भी पढ़ें : Renault Car Discount: जल्दी सेलेक्ट कर लें मनपसंद कार, बंपर छूट पर मिल रही इस ब्रांड की गाड़ियां, डिस्काउंट इतना की झूम उठेंगें आप

गजब बैटरी लाइफ 

स्मार्टफोन कंपनी के अपने फनटच ओएस 12 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 12 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। जहां तक बैटरी की बात है तो वीवो वाई02 फोन में 5,000 mAh की बैटरी है। यह 18 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक समय के साथ बैटरी लाइफ का दावा करता है।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में कहर माचने आई KTM 890 Adventure Bike, जानें पहले से कितनी अलग और खास

जबरदस्त कैमरा 

smartphone 10 वॉट के चार्जिंग एडॉप्टर के साथ आता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा है। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो Vivo Y02 में पीछे की तरफ f / 2.0 एपर्चर के साथ 8MP का कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का कैमरा है। वीवो वाई02 में 4जी, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज़/5 गीगाहर्ट्ज़ कुछ कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। उपलब्ध सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Amazfit Falcon Smartwatch Launched: एक चार्ज में चलती है 14 दिन, नीलम क्रिस्टल ग्लास से बना है डिस्प्ले..

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर

यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप

Connect with Us on | Facebook

National

Politics